स्टील की कमी, फिर भी आइरन ओर निर्यात!
स्टील बनाने का मुख्य कच्चा माल आइरन ओर है। लेकिन देश में स्टील का उत्पादन मांग से कम होने के बावजूद हम आइरन ओर का जमकर निर्यात करते हैं। यहां तक कि भारत दुनिया में आइरन ओर का तीसरा सबसे बड़ा निर्यातक देश है। इस्पात मंत्रालय की तरफ से दी गई अद्यतन जानकारी के अनुसार अप्रैल-दिसम्बर 2010 के दौरान देश में 464.40 लाख टन स्टील घरेलू इस्तेमाल के लिए उपलब्ध था, जबकि इसकी मांग 518 लाख टनऔरऔर भी