टैगोर की सारी कृतियां अब मिलेंगी एक साथ
गुरूदेव रवीन्द्रनाथ टैगोर के साहित्य प्रेमियों के लिए इससे अच्छी खबर भला और क्या होगी कि नोबेल पुरस्कार से सम्मानित इस रचनाकार की संपूर्ण कृतियों को अब एक साथ लाया गया है। इस साल टैगोर की 150वीं जयंती मनाई जा रही है और पेंग्विन इंडिया ने इस अवसर पर गुरूदेव की 21 किताबों को विशेष रूप से छांटकर संग्रह के रूप में पेश किया है। इस संग्रह का नाम प्रकाशन संस्थान ने ‘पेंग्विन टैगोर बुकशेल्फ’ रखा है।औरऔर भी