बालकृष्ण ने दी है बाजार को शिकस्त
2011-09-05
साल भर पहले बीएसई सेंसेक्स 18,600 पर था और बालकृष्ण इंडस्ट्रीज का दस रुपए अंकित मूल्य का शेयर 710 रुपए पर। तब से लेकर अब तक सेंसेक्स 9.56 फीसदी गिरकर 16,821 पर आ चुका है, जबकि बालकृष्ण इंडस्ट्रीज 21.76 फीसदी बढ़कर 864.50 (172.90 X 5) पर पहुंच चुका है। हमने 3 सितंबर 2010 को पहली बार इस कंपनी में निवेश की सलाह दी थी और यह निवेश बाजार के गिरने के बावजूद साल भर में 21 फीसदीऔरऔर भी