स्पाइसजेट में धमाल, ओपन ऑफर!

स्पाइसजेट पिछले साल 2008-09 में 333.78 करोड़ रुपए के घाटे में थी। अब 2009-10 में उसे 61.45 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ हुआ है। अगले दो साल में इसके शुद्ध लाभ में कई गुना वृद्धि का आकलन है। शायद इसीलिए सन टीवी नेटवर्क के मालिक कलानिधि मारन ने इसकी 37.75 फीसदी इक्विटी खरीद ली है। उन्होंने यह  इक्विटी स्पाइटजेट के प्रवर्तक भूपेंद्र कंसाग्रा और अन्य निवेशक विलबर रॉस से खरीदी है। पूरी डील 47.25 रुपए प्रति शेयर के मूल्य पर हुई है। आज सोमवार को मारन कंपनी की 20 फीसदी इक्विटी और खरीदने का ओपन ऑफर लानेवाले हैं। ऑफर करीब 57 रुपए प्रति शेयर रहने का अनुमान है।

इस खबर की चर्चा तो शुक्रवार को भी थी। लेकिन बीएसई में स्पाइसजेट के शेयर 3.11 फीसदी गिरकर 56.05 रुपए पर बंद हुए हैं। हालांकि सौदे इसमें 141.35 लाख शेयरों के हुए थे, जबकि पिछले दो हफ्ते में रोजाना का औसत कारोबार 45.86 लाख शेयरों का ही रहा है। अब कलानिधि मारन के इक्विटी खरीदने की खबर के पुष्टि हो गई है। इसलिए आज इस शेयर में भारी हलचल का होना लगभग तय है। लेकिन भाव शायद पहले बढ़ने के बाद में घट जाएं। लेकिन जानकारों का आकलन है कि यह शेयर साल भर में 30 फीसदी बढ़त की संभावना रखता है। इसलिए इसे 57 रुपए से कम भाव पर खरीदकर अपने पोर्टफोलियो में शामिल कर लेना चाहिए। स्पाइसजेट केवल बीएसई में लिस्टेड और इसमें सर्किट लिमिट 20 फीसदी की है।

शुक्रवार को हमने असम में चाय की फसल खराब होने के आधार पर चाय कंपनियों के शेयरों में बढ़त की संभावना जताई थी। इसमें से प्रमुख कंपनी मैकलियॉड रसेल के शेयर शुक्रवार को 4.17 फीसदी बढ़कर 178.50 रुपए पर बंद हुए हैं। लेकिन साल भर में इसके 270 रुपए तक जाने का आकलन है। इसलिए इसे भी खरीदा जा सकताहै।

चलते-चलते कुछ शेयरों की चर्चा, जिनमें टेक्निकल एनालिस्ट बढने के संकेत देख रहे हे। एमटेक इंडिया अभी 71.85 रुपए पर है, यह 84 से 87 रुपए तक जा सकता है। अरावली सिक्यूरिटीज के 14.40 से बढ़कर 18.50 से 19.75 तक जाने के आसार हैं। एक्सपो गैस कंटेनर का भाव अभी 22.15 रुपए है जिसके 28-29 तक जाने की संभावना है। निस्सान कॉपर अभी 41.65 रुपए जो 51-54 तक जा सकता है। इंडोविंड एनर्जी इस समय बीएसई में 48.95 रुपए पर है, जिसके 61-63 तक जाने के संकेत हैं। स्टैंडर्ड इंडस्ट्रीज शुक्रवार को बीएसई में 46.30 रुपए पर बंद हुआ है इसके 60-62 रुपए तक जाने के आसार हैं। ये टेक्निकल एनालिस्टों की राय है। इसलिए इनको अभी केवल परखने की जरूरत है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *