कर मुक्त विशेष आर्थिक जोन (सेज) स्कीम से फायदा उठाने के मामले में दक्षिण भारत देश के बाकी हिस्सों से काफी आगे है। देश भर में कुल 130 सेज में कामकाज चल रहा है, जिसमें से 79 सेज दक्षिण के चार राज्यों में हैं।
ताजा सरकारी आंकडों के मुताबिक दक्षिणी राज्यों में भी आंध्र प्रदेश सबसे ऊपर है। वहां 32 सेज चल रहे हैं। तमिलनाडु में 22, कर्नाटक में 20 और केरल में सात सेज हैं। क्षेत्रवार ब्यौरे से पता चलता है कि 130 परिचालनरत सेज में से 75 आईटी या आईटी आधारित सेवाओं और हार्डवेयर से संबंधित हैं।
वाणिज्य व उद्योग राज्य मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने लोकसभा में एक लिखित उत्तर में बताया कि सेज में 1.95 लाख करोड़ रूपए का निवेश किया जा चुका है। उनहोंने बताया कि सेज के 582 मंजूर प्रस्तावों में से 374 के बारे में अधिसूचना जारी कर दी गई है।