सेंसेक्स और निफ्टी की बात करें तो बाजार सुबह से दोपहर तक गिरता रहा, लेकिन अंत आते-आते संभल गया। फिर भी बीएसई के मिड कैप और स्मॉल कैप सूचकांक क्रमशः 0.79 फीसदी और 1.38 फीसदी बढ़ गए। एक बात ध्यान रखें कि बाजार में करेक्शन यानी गिरावट आए या न आए, कंपनी विशेष के बारे में कोई नई सूचना लानेवाली खबर उसके शेयरों के भावों को बढ़ा देगी।
हम अबन ऑफशोर, बीजीआर एनर्जी, रिलायंस इंडस्ट्रीज (आरआईएल), रिलायंस कैपिटल, फाइनेंशियल टेक्नोलॉजीज और मैकडॉवेल जैसे ए ग्रुप के सबसे अच्छे स्टॉक्स में ताजातरीन सूचनाएं लाते रहे हैं। इन सभी में एफआईआई की खरीद हो रही है। हालांकि उनकी खरीद खबर के बाहर आने और स्टॉक के बढ़ जाने के बाद शुरू हुई है।
आपने बराबर यह बात नोट की होगी कि हमने हमेशा फंडामेंटल्स को तरजीह दी है और इसके आधार पर बाजार व स्टॉक्स की जानकारी आपको देते रहे हैं। जो हम पर भरोसा करते हैं वे कमाई कर सकते हैं और बाजार की रफ्तार को मात दे सकते हैं। लेकिन एक बात हमेशा ध्यान रखें कि जिस दिन आप पर एफ एंड ओ (फ्यूचर व आप्शंस) का नशा सवार हो जाता है और आप उससे धंधा करने की फिराक में पड़ जाते हैं, उसी दिन आपका अंत शुरू हो जाता है।
मेरा सुझाव है कि इस समय जी ई शिपिंग, रैनबैक्सी और सिनटेक्स को खरीद डालिए। गिरता हुआ बाजार भी इन स्टॉक्स को ज्यादा चोट नहीं पहुंचा सकता क्योंकि ये सभी बहुत रक्षात्मक स्टॉक्स हैं। तुरत-फुरत आवेश में आनेवाले स्टॉक्स से बचें। पहले खरीदा हो तो जब भी इनमें कायदे की बढ़त हो जाए, फटाफट बेचकर निकल लें। चुनिंदा स्टॉक्स में लांग बने रहें यानी बढ़ने की उम्मीद के साथ खरीद करें और बाजार के इस दौर का आनंद उठाएं।
निःस्वार्थ बनें। यह उन लोगों के लिए पहला और अंतिम सूत्र है जो जीवन की टुच्ची चीजों से ऊपर उठकर आज के दौर में कामयाबी और सुख पाना चाहते हैं।
(चमत्कार चक्री एक अनाम शख्सियत है। वह बाजार की रग-रग से वाकिफ है। लेकिन फालतू के कानूनी लफड़ों में नहीं उलझना चाहता। सलाह देना उसका काम है। लेकिन निवेश का निर्णय पूरी तरह आपका होगा और चक्री या अर्थकाम किसी भी सूरत में इसके लिए जिम्मेदार नहीं होगा। यह कॉलम मूलत: सीएनआई रिसर्च से लिया जा रहा है)
