सरकार ने पेट्रोल से लेकर डीजल, रसोई गैस और केरोसिन के दामों पर छाई धुंध को साफ करने के लिए ऑनलाइन जानकारी उपलब्ध करानी शुरू कर दी है। सरकारी तेल मार्केटिंग कंपनियां – इंडियन ऑयल, हिंदुस्तान पेट्रोलियम व भारत पेट्रोलियम ने पेट्रोल कीमतों के बारे में विस्तृत जानकारी पेट्रोलियम मंत्रालय संबद्ध पेट्रोलियम प्लानिंग एंड एनालिसिस सेल की वेबसाइट पर डालनी शुरू कर दी है।
यहां कच्चे के आयातित मूल्य से लेकर अंडर-रिकवरी व सरकार की तरफ से जानेवाली सब्सिडी का पूरा ब्यौरा दिया गया है। ऐसी हर अद्यतन जानकारी वहां दी जाने लगी है जिनसे यह समझने में मदद मिलेगी कि पेट्रोल की कीमतें अभी जितनी है तो क्यों और कैसे है।
डीजल, सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अंतर्गत मिलने वाला मिट्टी का तेल और खाना पकाने की गैस के मूल्यों की जानकारी पीपीएसी की वेबसाइट पर पहले से उपलब्ध है। कोई भी पीपीएसी या पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय की वेबसाइट से इन पेट्रोलियम उत्पादों के मूल्यों की जानकारी हासिल कर सकता है। तेल मार्केटिंग कंपनियों ने अपनी बेवसाइट पर भी सारी आवश्यक जानकारियां दे रखी हैं।