धीरज है तो कमाएंगे नहीं तो…

बड़ी विचित्र बात है। निवेशक कभी-कभी बहुत डरे रहते हैं और कभी-कभी परले दर्जे की नादानी कर बैठते हैं। हमने गैल इंडिया, पोलारिस, निफ्टी व भारत फोर्ज को खरीदने की सिफारिश की और ये सभी शेयर उफान पर है। आरडीबी इंडस्ट्रीज की चर्चा अब सभी बिजनेस चैनल कर रहे हैं, जबकि इसे सबसे पहले हमने अपनी रिसर्च से खोजकर पेश किया था। सैंडुर में 732 रुपए के भाव पर ऊपरी सर्किट लगा हुआ है। यह भी हमारी रिसर्च की देन है। लौह अयस्क के बाद मैंगनीज अयस्क में सैंडुर सबसे कामयाब कंपनी है। यह बात बाजार की समझ में तब आएगी जब इसका शेयर 2500 रुपए तक चला जाएगा।

एचबी एस्टेट पिछले तीन महीनों से 48 रुपए पर पड़ा रहा और किसी भी निवेशक ने इस मूल्यवान शेयर की तरफ नजर उठाकर भी नहीं देखा। इसने गुड़गांव की अपनी जमीन को लेकर ताज होटल से टाई-अप किया है और पार्श्वनाथ डेवलपर्स के साथ संयुक्त उद्यम बनाने जा रही है। अगर ये बड़े नाम निवेशकों के लिए वाकई कोई मायने नहीं रखते तो आपको टीटीके प्रेस्टिज जैसे स्टॉक का ध्यान करना चाहिए जो 90 रुपए से 650 रुपए पर जा पहुंचा है और इसे भी हमने पहचाना था। शेयर बाजार में पैसा धीरज से किए गए निवेश से बनाया जा सकता है न कि ट्रेडिंग से। जो बाजार में सट्टा खेलने की मानसिकता लेकर आते हैं, उन्हें असल में निवेशक कहलाने का कई हक नहीं बनता।

हमने शिवालिक बाईमेटल की संभावना से आपको वाकिफ कराया। आप क्लैड सोल्यूशंस की वेबसाइट www.innovativecladsolutions.com पर जाकर देखें जो साफ-साफ बताती है कि यह एलएन मित्तल द्वारा प्रवर्तित कंपनी है। यह बौद्धिक संपदा अधिकार से जुड़ा उत्पाद बनाने जा रही है जिसकी नकल करना बेहद मुश्किल है। एसईजेड में जमीन लेने के समय ही इसने वायदा किया है कि यह पहले ही साल के कामकाज में 250 करोड़ रुपए से ज्यादा का निर्यात करेगी। यही बात स्पष्ट करती है कि इसमें एलएन मित्तल और डी निक ने 17-17 करोड़ रुपए क्यों लगाए हैं। कंपनी के निर्यात टर्नओवर का अधिकांश हिस्सा आर्सेलर से आएगा।

दो-तीन सालों में एलएन मित्तल या तो सीधे या विलय के जरिए इस कंपनी को भारत में लिस्ट करा देंगे। तब इसका असली मूल्य सामने आएगा। मेरा मानना है कि इसमें एलएन मित्तल ने 17 करोड़ लगाए इसलिए हैं कि उन्हें इससे 50 से 100 करोड़ रुपए कमाने हैं। मित्तल व्यवसाय के प्रति बेहद संजीदा रवैया रखते हैं। मुझे कोई आश्चर्य नहीं होगा जो यह कंपनी अगले पांच सालों में एक अरब डॉलर की कंपनी न बन जाए, भले ही इसके लिए अधिग्रहण व विलय की राह अपनाई जाए। एलएन मित्तल के इस प्रोजेक्ट में शिवालिक की कोई खास दिलचस्पी नहीं है, लेकिन उसे इसके मूल्य के उद्घाटित होने से अर्जित लाभ का 33 फीसदी हिस्सा खुद-ब-खुद मिल जाएगा। मैं एलएन मित्तल के लिए अपना सब कुछ दांव पर लगा सकता हूं। हालांकि मैं जानता हूं कि यह बात आपके कानों में नहीं अंटेगी।

एक शख्स यह शेयर तब से खरीद रहा है जब इसका भाव 18 रुपए था और सीएनआई ने अपनी रिसर्च रिपोर्ट जारी की थी। अब भी यह स्टॉक मजबूत हाथों में है। मेरा मानना है कि यह शेयर यहां से कई-कई गुना उछाल भरेगा। आप इससे कितना लाभ उठा सकते हैं, यह आप पर है। मुझे इस बारे में ज्यादा कुछ नहीं कहना है। लेकिन मैं यकीनी तौर पर जानता हूं कि क्लैड सोल्यूशंस ऐसी बेहद कठिन प्रक्रिया अपनाने जा रही है जिसमें दो मेटल स्ट्रिप को मिलाकर ऐसी अनोखी धातु बनाई जाएगी जो भयंकर ऊष्मा को सोख सकती है और जिसे कोई बुलेट भेद नहीं सकती। यह भारत में प्रतिरक्षा के लिए बड़ी क्रांति साबित हो सकती है।

बाजार अगले पांच कारोबारी सत्रों में उछल-कूद मनाएगा, हालांकि रुझान ऊपर का ही है। यह (निफ्टी) अगले गुरुवार तक 5400 के करीब होगा। मानसून के अनुमान बेहतर हैं। तीन सालों से सूखे की मार झेल रहे उड़ीसा में पिछले दस दिनों से झमाझम बारिश हो रही है और हमारी प्रत्यक्ष जानकारी के मुताबिक गुवाहाटी की गलियों में पानी बह रहा है। इसका मतलब मानसून जल्दी आ रहा है और संकेत बड़े ही शुभ हैं। भारत में हताश-निराश रहने की कोई वजह नहीं है।

इंसान की किस्मत का फैसला हाथ या माथे की लकीरों से नहीं, इससे होता है कि बाहर जो घट रहा है, वह उसे अपने जेहन में कैसे उतारता, समझता और ठालता है।

(चमत्कार चक्री एक अनाम शख्सियत है। वह बाजार की रग-रग से वाकिफ है लेकिन फालतू के वैधानिक लफड़ों में नहीं उलझना चाहता। सलाह देना उसका काम है। लेकिन निवेश का निर्णय पूरी तरह आपका होगा और चक्री या अर्थकाम किसी भी सूरत में इसके लिए जिम्मेदार नहीं होगा। यह कॉलम मूलत: सीएनआई रिसर्च से लिया जा रहा है)

1 Comment

  1. excellent work really congrate

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *