न्यू टेक के साथ धामपुर स्पेशियलिटी

न्यू टेक इंडिया (Nu Tek India) की बुक वैल्यू अभी 50.82 रुपए है, जबकि मंगलवार को उसका शेयर बीएसई में 1.23 फीसदी की बढ़त के साथ 33 रुपए और एनएसई में 0.61 फीसदी की बढ़त के साथ 33 रुपए पर बंद हुआ है। वित्त वर्ष 2009-10 में उसने 185.98 करोड़ रुपए की आय पर 15.87 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ कमाया है और उसका ईपीएस (प्रति शेयर लाभ) 4.82 रुपए है। इस आधार पर उसका पी/ई अनुपात 6.84 का निकलता है। कंपनी मुख्य रूप से टेलिकॉम कंपनियों को अपनी सेवाएं उपलब्ध कराती है। ट्यूलिप टेलिकॉम और ऑनमोबाइल ग्लोबल उसके जैसे ही कारोबार में सक्रिय कंपनियां हैं जिनका पी/ई अनुपात क्रमशः 8.96 और 29.39 है।

न्यू टेक इंडिया के मुख्य प्रवर्तक और प्रबंध निदेशक इंदर शर्मा हैं जिन्होंने अमेरिका के नॉर्थ कैरोलिना स्टेट यूनिवर्सिटी से इलेक्ट्रॉनिक्स व कम्युनिकेशंस में इंजीनियरिंग की है और यह कंपनी बनाने से पहले एटी एंड टी बेल लैबोरटरीज में काम करते थे। कंपनी के शीर्ष प्रबंधन में उनके जैसे ही टेक्नोक्रेट और काबिल लोग शामिल हैं। कंपनी की शेयर पूंजी 17.25 करोड़ रुपए है जो 5 रुपए के 3.46 लाख शेयरों में विभाजित है। कंपनी की शेयर पूंजी में प्रवर्तकों की हिस्सेदारी 43.73 फीसदी है, जबकि एफआईआई के पास 9.30 फीसदी शेयर हैं। एफआईआई ने दिसंबर से मार्च 2010 तक की तिमाही में अपनी हिस्सेदारी 8.33 फीसदी से बढ़ाकर 9.30 फीसदी की है। बाकी इसके बारे में कुछ नहीं कहना है। और भी बहुत कुछ देखभाल कर फैसला आपको करना है। कंपनी का शेयर बीएसई के बी ग्रुप में है और इस पर सर्किट फिल्टर 5 फीसदी का है।

एक और शेयर की चर्चा आपके साथ करना चाहूंगा। वो है – धामपुर स्पेशियलिटी शुगर्स। यह केवल बीएसई में लिस्टेड है। इसकी बुक वैल्यू 23.49 रुपए है, जबकि शेयर मंगलवार को 3.55 फीसदी की बढ़त के साथ 29.15 रुपए पर बंद हुआ है। बताते हैं कि यह शेयर पूरी तरह एक ऑपरेटर के कंट्रोल में है। यह वही शख्स है जो पहले इस शेयर को उठाकर 190 रुपए तक ले जा चुका है। अभी-अभी उसने इसमें अपनी दूसरी इनिंग शुरू की है और दो साल में फिर से यह शेयर 192 तक जा सकता है।

यह बीएसई के बी ग्रुप का शेयर है और इसमें सर्किट लिमिट 5 फीसदी है। कहा जा रहा है कि यह तीन से चार हफ्ते में 38 रुपए तक जा सकता है। लेकिन इसमें 27 रुपए पर स्टॉप लॉस की भी सलाह है। यह उत्तर प्रदेश में बिजनौर जिले की कंपनी है। पूरी तरह रसायन-मुक्त प्राकृतिक चीनी बनाती है और इसके आयात-निर्यात में सक्रिय है। वह ब्रांडेड चीनी भी बेचती है। यह धामपुर शुगर्स से अलग कंपनी है। लेकिन प्रवर्तक गोयल परिवार का वास्ता दोनों कंपनियों से है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *