उ.प्र. से विदेश जाते सबसे ज्यादा मजदूर

आम धारणा है कि पंजाब और केरल से सबसे ज्यादा मजदूर विदेश में कमाने जाते हैं। खाड़ी के देश, खासकर अरब के देश इनके खास ठिकाने हैं। लेकिन हकीकत यह है कि उत्तर प्रदेश अरब देशों को मजदूर भेजने में सबसे आगे हो गया है। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक 2012 में उत्तर प्रदेश से 1.91 लाख मजदूर अरब देशों में काम करने गए। इसके बाद केरल (98,000), आंध्र प्रदेश (92,000), बिहार (84,000), तमिलनाडु (78,000), राजस्थान (50,000) और पंजाब व पश्चिम बंगाल (दोनों करीब 37,000) का नंबर रहा। बाहर काम कर रहे भारतीय मजदूरों ने 2001-02 में 15.8 अरब डॉलर देश भेजे थे। 2011-12 में यह रकम 70 अरब डॉलर हो गई।

2 Comments

  1. sir
    sir hm b jasakte he bidesh hm b majadur he

  2. i m labar plz sent to other contry.plz give me advise

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *