मारुति सुजुकी का नाम ही काफी है। कंपनी पहली तिमाही के नतीजे इसी हफ्ते शनिवार 24 जुलाई को घोषित करने जा रही है। वित्त वर्ष 2009-10 में उसने 29,629 करोड़ रुपए की आय पर 2497.62 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ कमाया है। उसके पास 31 मार्च 2010 तक 11,690.6 करोड़ रुपए के रिजर्व थे। कंपनी की इक्विटी 144.46 करोड़ रुपए है। इसका 54.21 फीसदी हिस्सा जापानी कंपनी सुजुकी के पास और बाकी 45.79 फीसदी हिस्सा पब्लिक के पास है। पब्लिक में भी 20.09 फीसदी हिस्सा एफआईआई के पास और 17.01 फीसदी हिस्सा घरेलू निवेशक संस्थाओं के पास है। घरेलू संस्थाओं में भी 11.34 फीसदी हिस्सा एलआईसी के पास है।
मारुति का ईपीएस (प्रति शेयर लाभ) 86.45 रुपए है, जबकि उसका शेयर कल मंगलवार को बीएसई में 1362.15 रुपए पर बंद हुआ है। इस तरह उसका पी/ई अनुपात 15.75 बनता है। उसके शेयर की बुक वैल्यू 409.64 रुपए है। मतलब, उसका शेयर बुक वैल्यू से 3.3 गुना भाव पर ट्रेड हो रहा है। हालांकि कंपनी के कुल शेयरधारकों की संख्या 1.22 लाख से अधिक है जिसमें से करीब 1.18 लाख आम निवेशक हैं। लेकिन भाव का 1300-1400 होना एक तरह की मनोवैज्ञानिक बाधा पैदा करता है। इसलिए अगर बाजार चर्चाओं को सही मानें तो कंपनी अपने पांच रुपए अंकित मूल्य के शेयर को एक रुपए अंकित मूल्य के शेयर में बांटना या स्प्लिट करना चाहती है।
दूसरे कंपनी के पास शुद्ध लाभ का करीब पांच गुना (11,690.6 करोड़ रुपए) रिजर्व है। इसलिए कहा जा रहा है कि वह इसका एक हिस्सा बोनस के रूप शेयरधारकों को देना चाहती है। सच क्या है, यह तो इस हफ्ते शुक्रवार को बाजार बंद होने के एक दिन बात पता चलेगा। लेकिन बोनस और शेयर स्प्लिट की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता। यहां एक बात दिमाग में बैठा लेनी चाहिए कि भाव 20-50 रुपए हो या 1500-2000, रिटर्न में फर्क नहीं पड़ता। फर्क है तो इतना जहां 2000 रुपए में 50 रुपए के 40 शेयर मिल जाएंगे, वहीं 2000 रुपए का एक ही शेयर मिलेगा। लेकिन शेयर एक फीसदी बढ़ा तो दोनों ही स्थितियों में फायदा 200 रुपए का ही होगा। मारुति में लॉट एक ही शेयर का है।
बाकी बाजार का हाल यह है कि अभी ओपन इंटरेस्ट तीन करोड़ शेयरों के ज्यादा है जो दिखाता है कि बाजार ओवरबॉट स्थिति में है, मतलब ज्यादा मांग ने भावों को ऊपर चढ़ा रखा है। इसलिए गिरावट के पूरे आसार हैं। ऐसे में जोखिम उठाने से बचना चाहिए। इंडियन ह्यूम पाइप में 20 फीसदी उछाल की संभावना जताई जा रही है। कल यह शेयर 4.83 फीसदी बढ़ चुका है। तकनीकी विश्लेषण कहता है कि निरमा के शेयर में तेजी का रुझान है और यह 196.55 रुपए के मौजूदा स्तर से बढ़ते-बढ़ते 275 रुपए तक जा सकता है।