भारतीय परमाणु ऊर्जा निगम (एनपीसीआईएल) के प्रस्तावित परमाणु ऊर्जा संयंत्र के लिए महाराष्ट्र के जैतापुर में भूमि अधिग्रहण का काम पूरा कर लिया गया है और गुजरात में ऐसे ही एक अन्य संयंत्र के लिए भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया जारी है। प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्य मंत्री वी नारायण सामी ने बुधवार को लोकसभा में एक लिखित जवाब में यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि भारतीय परमाणु ऊर्जा निगम के प्रस्तावित परमाणु ऊर्जा संयंत्र के लिए महाराष्ट्र के जैतापुर में भूमि अधिग्रहण का काम पूरा कर लिया गया है और गुजरात के छाया मिठी विरडी स्थल पर भूमि अधिग्रहण की दिशा में काम किया जा रहा है।
नारायण सामी ने बताया कि संबंधित राज्य सरकारों ने भूमि अधिग्रहण के संबंध में व्यापक पुनर्वास व पर्यावास पैकेज तैयार किया है और निगम इन पैकेजों के क्रियान्वयन को वित्त पोषित करेगा। उन्होंने बताया कि जैतापुर के संबंध में पुनर्वास पैकेज को लेकर एनपीसीआईएल और महाराष्ट्र सरकार के बीच एक समझौते पर हस्ताक्षर किए गए हैं और इसे क्रियान्वित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जहां तक गुजरात सरकार का सवाल है, राज्य सरकार पैकेज तैयार करने की प्रक्रिया में है।
राज्य मंत्री ने बताया कि महाराष्ट्र में अधिग्रहित भूमि पर अतिरिक्त मुआवजे का फैसला करने के लिए एक समिति का गठन किया गया है। उधर पर्यावरण मंत्री जयराम रमेश ने एक बार आश्वासन दिलाया है कि जैतापुर के प्रस्ताविक परमाणु बिजली संयंत्र में पर्यावरण सुरक्षा के सभी इंतजाम किए गए हैं।