स्टॉक को जानो, तभी हाथ लगाओ

निफ्टी आज 5130 अंक के उस चौराहे से होकर गुजरा, जहां से एक तरफ तेजी की राह और दूसरी तरफ मंदी की राह निकलती है। 5140 या 5150 के ऊपर गया तो यह 5500 की मंजिल पकड़ लेगा। हालांकि मंदड़िये अब भी अड़े हुए हैं और शॉर्ट सौदों से बाज नहीं आ रहे। उन्हें इसकी कीमत चुकानी पड़ेगी।

बी ग्रुप के शेयर बहुत-बहुत तेजी से बढ़ेंगे। आप अपनी मर्जी से जब चाहें, इन्हें खरीद सकते हैं। लेकिन हर देरी आपसे ज्यादा दाम वसूलेगी। अभी तक जिन भी स्टॉक्स में सीएनआई ने सलाह दी है, उन सभी में जबरदस्त बढ़त दर्ज की गई है। हमारी रिपोर्ट आने के बाद इनसेक्टीसाइड इंडिया लिमिटेड का शेयर 25 से 40 फीसदी बढ़ चुका है। इसी तरह हमारी रिपोर्ट के बाद केपीआईटी में 25 फीसदी बढ़त दर्ज की गई है।

असल में रिसर्च रिपोर्ट कंपनी और उसके स्टॉक को हर पहलू से समझती है। अतीत और वर्तमान ही नहीं, भविष्य का भी आकलन करती है। इसके आधार पर ही उसमें निवेश की सलाह दी जाती है। जिन चुनिंदा निवेशकों ने जायसवाल नेको इंडस्ट्रीज की रिपोर्ट लेने के बाद 7 रुपए के भाव इसके कुछ लाख शेयर खरीदे होंगे आज वे अपनी पूंजी पांच गुना कर चुके होंगे, क्योंकि इसका मौजूदा भाव 37 रुपए से ज्यादा है।

रिसर्च से आपके अंदर भरोसा आता है। अगर आप रिपोर्ट खरीदने से डरते हैं तो बाजार में नुकसान उठाने के लिए दूसरों पर दोष कैसे डाल सकते हैं? आप तो बिना किसी जानकारी के, जहां-तहां की सुनकर ट्रेड कर रहे हैं। हमने विंडसर को तब खरीदने की सलाह दी थी जब वो 18 रुपए पर था और आज उसका भाव 70 रुपए पर है। यह अब 250 रुपए की तरफ बढ़ रहा है, लेकिन आप में से कितनों के पास यह शेयर है?

निश्चित रूप से रिसर्च रिपोर्ट के दाम चुकाने पड़ते हैं। लेकिन यह अगर 10,000 रुपए की भी है और आपने 10,000 शेयर खरीदो तो प्रति शेयर आपको एक रुपए की पड़ेगी जबकि प्रति शेयर लाभ 50 रुपए से ऊपर होता है। मेरी सलाह है कि पहले आप किसी स्टॉक को समझें। तब उसमें ट्रेड करें। शायद जब अगर आपको पूरे वाजिब कारणों के साथ लक्ष्य का पता होगा, तब आप उस स्टॉक में जॉबिंग भी कर सकते हैं और हर दिन 5000 से 10,000 रुपए कमा सकते हैं।

मुझे इससे ज्यादा और कुछ नहीं कहना है। मंदड़ियों को अब भी यकीन है कि निफ्टी 4000 तक जाएगा और मैं अपनी धारणा छोड़ने को तैयार नहीं हूं कि यह पहले 5500 से 5700 तक जाएगा, जिसके बाद 6000 तक। बाकी सब ठीक है।

शिक्षा हमें औरों के विचारों के प्रति सहनशील बनाती है। शिक्षित व्यक्ति ही किसी विचार को बिना स्वीकार किए सुन-समझ सकता है।

(चमत्कार चक्री एक अनाम शख्सियत है। वह बाजार की रग-रग से वाकिफ है लेकिन फालतू के कानूनी लफड़ों में नहीं उलझना चाहता। सलाह देना उसका काम है। लेकिन निवेश का निर्णय पूरी तरह आपका होगा और चक्री या अर्थकाम किसी भी सूरत में इसके लिए जिम्मेदार नहीं होगा। यह कॉलम मूलत: सीएनआई रिसर्च से लिया जा रहा है)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *