डूबकर अब उठने लगा जैन इरिगेशन

बाज़ार में एक तरह का आशावाद छा गया है। थोक महंगाई की दर पहले से थोड़ा बढ़ गई। लेकिन इसमें मैन्यूफैक्चरिंग सेक्टर की महंगाई पहले से घट गई। और, रिजर्व बैंक इसे ही ब्याज दर में कटौती का आधार बनाता है। ऊपर से रिजर्व बैंक गवर्नर दुव्वरि सुब्बाराव ने वित्त मंत्री पी चिदंबरम की तारीफ करते हुए कहा है कि वे विकास को बढ़ावा देने के पक्ष में हैं। इससे लग रहा है कि अगले हफ्ते मंगलवार, 19 मार्च को रिजर्व बैंक रेपो दर में चौथाई फीसदी की कमी कर सकता है। उम्मीद भरे इसी माहौल में रेटिंग एजेंसी स्टैंडर्ड एंड पुअर्स ने कह गया कि वो भारत की रेटिंग बढ़ा सकती है। बस क्या था! निफ्टी करीब एक फीसदी बढ़कर 5909 पर पहुंच गया। आज का रुख भी बढ़त का है।

कैश सेगमेंट में एफआईआई कल भी खरीदार रहे। उनकी शुद्ध खरीद 607.11 करोड़ रुपए की रही। दूसरी तरफ लगता है कि घरेलू संस्थाओं (डीआईआई) पर रिडेम्पशन का दबाव कम नहीं हो रहा है। वे हमेशा की तरह कल भी शुद्ध रूप से बिकवाल रहीं। उन्होंने खरीदे 893.79 करोड़ रुपए के शेयर और बेचे 1722.98 करोड़ रुपए के शेयर। इस तरह उनकी शुद्ध बिक्री 829.19 करोड़ रुपए की रही।

निफ्टी की गति

पिछला बंद कल का उच्चतम कल का न्यूनतम कल का बंद समर्थन/बाधा
5851.20 5920.15 5791.75 5908.95 5850/5950

 
जैन इरिगेशन सिस्टम्स देश में ड्रिप सिंचाई से लेकर पीवीसी पाइप वगैरह बनाने की मशहूर कंपनी है। दिक्कत बस इतनी है कि उस पर 3800 करोड़ से ज्यादा का कर्ज है। यही वजह है कि पिछले साल भर में उसका शेयर 49.67 फीसदी गिर चुका है। पुराने स्तर को छूने के लिए इसे अब 98.69 फीसदी बढ़ना होगा। खैर, अभी हमें छोटी अवधि से मतलब है। इसका शेयर अब बढ़ने की दिशा पकड़ने लगा है। कल इसका दो रुपए का शेयर बीएसई में 2.47 फीसदी और एनएसई में 2.78 फीसदी बढ़कर 68.35 पर बंद हुआ। अगले तीन से पांच दिन में यह 72 रुपए तक जा सकता है। इस तरह इसमें पांच फीसदी से ज्यादा कमाने की गुंजाइश हैं। फिर भी 66 रुपए पर स्टॉप लॉस लगाकर चलें।

जैन इरिगेशन (बीएसई 500219, एनएसई – JISLJALEQS)

कल का बंद भाव 52 हफ्ते का उच्चतम 52 हफ्ते का न्यूनतम भावी उम्मीद अपेक्षित रिटर्न
68.35 रुपए 57.25 रुपए 113.75 रुपए 72 रुपए +5.34%

(भाव बीएसई के)

डिस्क्लेमर: शेयर बाजार के निवेश में सबसे ज्यादा रिस्क है। इसलिए निवेश का फैसला काफी सोच-विचार और रिसर्च के बाद ही करें। आपके निवेश के लिए हम किसी भी रूप में जिम्मेदार नहीं होंगे।

1 Comment

  1. अनिल जी सादर नमस्कार!
    हर बार की तरह ये पोस्ट भी धमाकेदार है। मैं शेयर बाजार से थोड़ा बहुत ही जुड़ा हूँ लेकिन आपकी पोस्ट पढ़ने को लालायित रहता हूँ, कारण कि हिन्दी में इतनी भरपूर जानकारी कहीं और तो मिलने से रही और अपनी अंग्रेजी इतनी बेहतर नहीं है कि गंभीर आर्थिक हलचलों को समझ सकूँ। लिहाजा अर्थकाम को ही गुरु मान लिया है।
    आपकी इस पोस्ट में ‘जैन इरीगेशन’ के 52 हफ्ते के न्यूनतम और अधिकतम मूल्य शायद चूकवश उलट हो गए हैं, सही करने की कृपा करें।
    कुशल क्षेम के साथ…..

    आपका अपना साथी,
    रवि श्रीवास्तव, लखनऊ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *