कल का बीमा है आईडीबीआई

आईडीबीआई बैंक (बीएसई कोड – 500116, एनएसई कोड – IDBI) में निवेश के बारे में हम पिछले दो महीने से लिख रहे है। चक्री चमत्कार कॉलम में इसे खरीदने की सलाह बराबर दी जाती रही है। 7 जून को जब हमने खुलकर इसे खरीदने को कहा था, तब इसका भाव था 111.90 रुपए। और, यह बढ़ते-बढ़ते कल 52 हफ्ते की चोटी 147.30 रुपए पर पहुंच गया। हालांकि बंद हुआ 146.50 रुपए पर। असल में 1 सितंबर को जब से इसने चालू व बचत खातों पर लगभग सारे शुल्क खत्म करने का फैसला किया है, तब से इसकी चाल तेज हो गई है। हर दिन थोड़ा-थोड़ा बढ़ रहा है।

हम पहले भी कह चुके हैं और अब भी कहते हैं कि आईडीबीआई बैंक भविष्य में स्टेट बैंक से टक्कर लेने की सामर्थ्य रखता है। इसलिए इसे मौजूदा स्तर भी ले लेना लंबे समय के लिए फायदे का सौदा है। हालांकि अगर आपने हमारी सलाह पर 7-8 जून के आसपास इसे खरीद लिया होगा तो आपको 30 फीसदी से अधिक का फायदा अब तक ही मिल चुका होगा।

सार्वजनिक क्षेत्र का बैंक है। लेकिन रंग-ढंग में निजी क्षेत्र के बैंकों एचडीएफसी बैंक या आईसीआईसीआई बैंक से कमतर नहीं है। इसने खुद को विकास के कामों से जुड़ी वित्तीय संस्था से बैंक के रूप में तब्दील किया है। ब्रांडिंग जबरदस्त तरीके से की है। हाथी और बच्चे वाला विज्ञापन याद है न। कामकाज का बेहद प्रोफेशनल रवैया है। बीमा कंपनी या म्यूचुअल फंड जहां भी हाथ डाला, एकदम संजीदा तरीके से काम कर रहा है। यूनाइटेड वेस्टर्न बैंक के विलय के बाद इसे कई साल पहले ही रिटेल ग्राहकों का अच्छा आधार मिल चुका है। इस समय आईडीबीआई बैंक का ठीक पिछले बारह महीनों (टीटीएम) का ईपीएस (प्रति शेयर लाभ) 11.28 रुपए और इसका शेयर 12.99 के पी/ई अनुपात पर ट्रेड हो रहा है। इसके शेयर की बुक वैल्यू ही इस समय 117.79 रुपए है।

आगे की बात करें तो बैंक चालू ब बचत खातों (कासा) की संख्या बढ़ाकर अपने फंड की लागत घटाने में लगा है। यह सच है कि उसकी कुल जमा में कासा का योगदान 14 फीसदी के आसपास है। लेकिन वह इसे तेजी से बढ़ाने में लगा है और अभी तक की सूचना के मुताबिक इस महीने से की गई पहल पर उसे ग्राहकों का अच्छा रेस्पांस मिल रहा है।

बैंक में सरकार की इक्विटी 52.67 फीसदी है, जबकि घरेलू संस्थाओं के पास इसके 20.08 फीसदी शेयर हैं। बैंक अपने नए सीएमडी आर एम मल्ला के नेतृत्व में आगे भी कई नई पहल करने वाला है। थोड़े में बस इतना ही कहना है कि इस शेयर को लंबे समय के लिए बटोर कर रख लेना चाहिए। यह सुरक्षा देने में किसी भी अच्छी से अच्छी बीमा पॉलिसी से कम नहीं साबित होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *