गेल इंडिया कतर से मंगाएगी एलएनजी

सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी गेल (इंडिया) लिमिटेड ने कहा है कि वह सर्दियों की मांग को पूरा करने के लिए जनवरी में कतर से एलएनजी की एक खेप का आयात करेगी। इसके लिए गेल ने कतर की तरल प्राकृतिक गैस (एलएनजी) कंपनी रासगैस से आपूर्ति समझौता किया है।

उद्योग के एक सूत्र ने बताया कि हालांकि कंपनी और अधिक गैस आयात करना चाहती है, लेकिन अभी कतर से केवल एक जहाज गैस ही मंगायी जा रही है। यह खेप गुजरात के दाहेज बंदरगाह पर उतारी जाएगी और इसमें एक करोड़ टन एलएनजी गैस होगी।

इस साल पूरे देश में कड़ाके की सर्दी के कारण बिजली की खपत बढ़ गयी है। इसलिए गैस आधारित बिजली संयंत्रों की मांग भी बढ़ गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *