मुद्रास्फीति में तेजी को लेकर चिंता के बीच एक रिसर्च रिपोर्ट में कहा गया है कि खाद्य वस्तुओं की ऊंची कीमतों से वास्तव में भारत, चीन व थाईलैंड जैसे खाद्य निर्यातक एशियाई देशों को राष्ट्रीय आय बढ़ाने में मदद मिलती है।
सिंगापुर के अग्रणी बैंक डीबीएस की रिपोर्ट के मुताबिक, ‘‘खाद्य वस्तुओं की ऊंची कीमतों से हर किसी को नुकसान नहीं पहुंचता, बल्कि कुछ को लाभ होता है। एशिया में थाईलैंड, भारत और चीन खाद्य वस्तुओं के शुद्ध निर्यातक हैं और कीमतें बढ़ने से राष्ट्रीय आय घटती नहीं, बल्कि बढ़ती है।’’
रिपोर्ट में कहा गया है कि इन तीन एशियाई देशों में प्रति व्यक्ति आय कम होने के बावजूद पिछले साल इन्होंने खाद्य वस्तुओं के आयात के मुकाबले 43 अरब डॉलर मूल्य की खाद्य वस्तुओं का अधिक निर्यात किया।
बता दें कि भारत में खाद्य वस्तुओं की मुद्रास्फीति 28 मई को समाप्त हुए सप्ताह में बढ़कर दो महीने के उच्च स्तर 9.01 फीसदी पर पहुंच गई। रिपोर्ट के मुताबिक, भारत, चीन और थाईलैंड को ऊंची खाद्य कीमतों से लाभ होता है और यह भी संभव है कि इससे पूरा एशिया लाभान्वित हो सकता है क्योंकि ये विशाल देश हैं।