चमक में छोड़ दें तान्ला की गली

हफ्ते भर पहले दीपक कुमार ने अफसोस जताया था कि वे तान्ला सोल्यूशंस (बीएसई कोड-532790) में फंस गए हैं। यह शेयर लगातार गिर रहा है। लेकिन मैंने देखा कि शुक्रवार को एक रुपए अंकित मूल्य का यह शेयर अचानक लगभग 6% बढ़कर 30.35 रुपए पर पहुंच गया है। कंपनी ने ठीक हफ्ते भर पहले 2 अगस्त को घोषित किया था कि उसने एमटीएनएल के 3जी स्पेक्ट्रम में वॉयस मेल सर्विस देने का अनुबंध किया है। तान्ला सोल्यूशंस मोबाइल से जुड़े एप्लीकेशन व सॉफ्टवेयर बनाती है। हैंडसेट बनाने से लेकर मोबाइल सेवाएं देनेवाली कंपनियां इसकी ग्राहक हैं। कंपनी का कहना है कि उसके लाइसेंस मैनेजर नोकिया के 17 करोड़ हैंडसेट में लगे हुए हैं। यह अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सक्रिय है और 160 से ज्यादा देशों में मोबाइल पेमेंट कनेक्टिविटी की सेवाएं देती हैं।

कंपनी ने अपने बारे में यह तमाम जानकारी स्टॉक एक्सचेंजों (बीएसई व एनएसई) के अलावा अपनी वेबसाइट पर दे रखी है। जाहिर है कि भविष्य में मोबाइल सेवाओं और उस पर आधार भुगतान जैसी सेवाएं बढ़ती जाएंगी। इसलिए 1999 में कुछ प्रोफेशनल लोगों द्वारा बनाई गई हैदराबाद की इस कंपनी में संभावनाएं तो नजर आती हैं। लेकिन फिलहाल यह घाटे में चल रही है। वित्त वर्ष 2009-10 में उसने 51.05 करोड़ रुपए की बिक्री पर 14.58 रुपए का घाटा उठाया था। इसमें भी मार्च 2010 की तिमाही में तो उसे 6.90 करोड़ की आमदनी पर उससे दोगुने से ज्यादा 15.60 करोड़ रुपए का घाटा हुआ था। हालांकि इसकी प्रति शेयर बुक वैल्यू 63.02 रुपए है।

बहुत सीधी-सी बात है कि घाटे में चल रही कंपनियों के शेयरों में उन्हीं लोगों को निवेश करना चाहिए जो भरोसेमंद सूचनाएं जुटाने में माहिर हों और जोखिम उठाने की जितनी औकात काफी ज्यादा हो। तान्ला घाटे में चल रही है, कब फायदे में आएगी, नहीं कहा जा सकता। लेकिन उसकी बुक वैल्यू उसके शेयर के भाव से दोगुनी है। यानी, कंपनी हवा-हवाई नहीं, उसके पास माल-पत्ता ठीक ठाक है। उसे इसी साल ऑटोमेटेड रीडिंग सिस्टम का पेटेंट भी मिला है।

कोई जोखिम उठाना चाहे तो हो सकता है कि यह शेयर अभी के स्तर से दोगुना रिटर्न दे जाए। लेकिन जिन्होंने पहले से इसे खरीद रखा है, उन्हें अगर 5-10 फीसदी का भी फायदा हो रहा हो तो शेयर में अचानक आई तेजी का फायदा उठाकर निकल लेना चाहिए। ज्यादा पर खरीदा हो तो धैर्य के साथ बने रहना चाहिए। हमारे-आप जैसे आम निवेशकों को फिलहाल तानला सोल्यूशंस की चमक में नहीं फंसना चाहिए। हां, जिनमें जोखिम उठाने का दमखम है, उनकी बात अलग है।

वैसे, बता दें कि इस शेयर में अचानक वोल्यूम भी बढ़ गया है। शुक्रवार को बीएसई में उसके 15.73 लाख शेयरों का कारोबार हुआ, जबकि बीते दो हफ्ते में रोजाना का औसत कारोबार 4.26 लाख शेयरों का रहा है। एनएसई में भी शुक्रवार को उससे 27.16 लाख से ज्यादा शेयरों में कारोबार हुआ है, जिनमें से 36.36 फीसदी शेयर ही डिलीवरी के लिए थे। जाहिर कि कुछ लोग सक्रिय हो गए हैं जो इसमें तेजी का माहौल पैदा करना चाहते हैं। इसका फायदा उठाकर दीपक कुमार जैसे पुराने निवेशकों को इससे निकल जाना चाहिए। लेकिन घाटा हो रहा हो, तो बने रहना चाहिए।

मोटा सिद्धांत यह है कि शेयरों में निवेश लंबे समय के लिए होता है। अगर किसी वजह से हम ऐसी कंपनी में फंस गए जिसका शेयर गिरता जा रहा है तो उसमें तब तक बने रहना चाहिए जब तक कम से कम हमारा मूलधन और सामान्य ब्याज न निकल आए। और, इंतजार करने पर ऐसा मौका मिल ही जाता है। दूसरी बात सावधानी की। बाजार में तेजी का दौर शुरू हो रहा है। हमें लगातार बहुतेरी टिप्स जहां-तहां से मिलती रहेंगी। लेकिन निवेश से पहले हमें स्टॉक एक्सचेंजों की वेबसाइट पर कंपनी द्वारा घोषित जानकारियां का अध्ययन कर लेना चाहिए। कंपनी की अपनी वेबसाइट पर भी जाकर तहकीकात कर लेनी चाहिए। पूरी तरह ठोंक बजाकर देख लेने और तसल्ली हो जाने के बाद भी निवेश करना चाहिए, किसी की टिप्स पर कतई नहीं। टिप्स का इस्तेमाल केवल कंपनी के बारे अध्ययन के लिए प्रेरित करनेवाली जानकारी के रूप में करना चाहिए।

1 Comment

  1. SIR,
    MAINE AAPSE PAHLE BHI AAREY DRUGGS ( BSE CODE- 524412) KE BARE ME AAPSE SALAH MANGA THA, ABHI TAK KOEE INFORMATION NAHI MILA.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *