पूंजी बाजार के शोध व सलाह से जुड़ी व बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में लिस्टेड कंपनी सीएनआई रिसर्च ने अपने को नए सिरे से ढाला है। उसने अपनी रीस्ट्रक्चरिंग और रीब्रांडिग की है। इसी क्रम में वह अपनी दो वेबसाइटों को मिलाकर एक नई वेबसाइट पर ले आई है। अब बाजार के आंकड़ों व सूचनाओं से जुड़ी उसकी वेबसाइट सीएनआई इनफोएक्सचेंज (cni infoxchange) की सारी सामग्री भी मूल वेबसाइट पर आ गई है। कंपनी की नई वेबसाइट का पता है www.cniglobalbiz.com। कंपनी चमत्कार डॉट नेट वाली पुरानी साइट एक महीने तक साथ-साथ चलाई रहेगी, लेकिन वहां कोई नया रजिस्ट्रेशन या भुगतान नहीं किया जा सकता।
इस बारे में सीएनआई रिसर्च के चेयरमैन व प्रबंध निदेशक किशोर ओस्तवाल का कहना है कि अधिकांश अंतरराष्ट्रीय निवेशक हमसे डाटा लेना चाहते हैं और हम उन्हें मुहैया भी करा रहे हैं। भारतीय बाजार में अंतरराष्ट्रीय निवेशक अच्छी तरह पैर व पहचान जमा चुके हैं और सीएनआई इन निवेशकों को बाजार की दिशा की जानकारी देती है, इसलिए वह उनके फैसले व रुझान को तय करने में अहम भूमिका निभाती है। हम चाहते हैं कि घरेलू निवेशकों को भी यह सारे लाभ मिलें। इसीलिए नई एकल वेबसाइट पेश की गई है।
सीएनआई की इस नई वेबसाइट पर आप लिस्टेड कंपनियों के शेयरों के भाव, उनकी बैलेंस शीट, लाभ व हानि खाता, बल्क डील, डीएमए (डेली मूविंग एवरेज) विवरण, डायरेक्टर्स रिपोर्ट, चार्ट, डिलीवरी वाला वोल्यूम, समाचार व अन्य सूचनाएं बस एक क्लिक पर हासिल कर सकते हैं। आप यहां डेरिवेटिव सौदों का ब्योरा, वैश्विक बाजार के समाचार, लिस्टेड कंपनियों में हर तिमाही पर एफआईआई होल्डिंग की स्थिति व उसमें आया अंतर, प्रवर्तकों की हिस्सेदारी व उसकी घट-बढ़ के साथ अर्निंग रिपोर्ट वगैरह भी देख सकते हैं।
बता दें कि सीएनआई ने मिड व स्माल कैप शेयरों में महारत हासिल कर रखी है। अर्थकाम ने भी सीएनआई रिसर्च के साथ पूंजी बाजार संबंधी तमाम सामग्री की हिस्सेदारी का गठजोड़ कर रखा है। हम नियमित रूप से चमत्कार चक्री का कॉलम छापते हैं जो मूलतः सीएनआई से लिया जा रहा है। सीएनआई शेयर बाजार में सूचीबद्ध तमाम कंपनियों पर गहन अध्ययन के बाद रिसर्च रिपोर्ट भी तैयार करती है जिसके ग्राहक एचएनआई व एफआईआई से लेकर तमाम संस्थागत निवेशक हैं। आम निवेशक भी इन्हें सीएनआई से खरीद सकते हैं। एक रिपोर्ट की कीमत औसतन 10,000 रुपए होती है।