केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने तमिलनाडु में नैवेली लिग्नाइट कॉरपोरेशन के दफ्तर और कंपनी के चार अधिकारियों के रिहायशी परिसरों की तलाशी ली है। अनुबंध देने में कथित अनियमितता के आरोप में यह तलाशी ली गयी है। कंपनी के एक शीर्ष अधिकारी ने बुधवार को बताया कि सीबीआई की 23 सदस्यीय टीम ने मंगलवार रात छह घंटे तक तलाशी ली।
कंपनी के कार्यालय और अनुबंध विभाग समेत कंपनी के कार्यकारी निदेशक (अनुबंध) बी शिवागनाम, वित्त निदेशालय में अधिकारी वी चंद्रमोहन और महाप्रबंधक-वाणिज्यिक सुरेश व उप महाप्रबंधक वी सेल्वाराज के घरों की तलाशी ली गई। अनुबंध देने तथा उपकरणों की खरीद में भ्रष्टाचार की शिकायत के बाद यह छापा मारा गया है। सीबीआई ने अनुबंध विभाग के कुछ दस्तावेज की जांच की और कुछ दस्तावेज जब्त कर लिए।