अनिल अंबानी की कंपनियों के शेयरों पर तीखा हमला, सेबी से लगाई गुहार

बुधवार को बिना किसी ठोस वजह के अफवाहों के दम पर अनिल अंबानी समूह की सभी कंपनियों के शेयरों पर जबरदस्त हमला किया गया। रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर को एक समय 25.14 फीसदी गिराकर साल के नए न्यूनतम स्तर 492.85 रुपए पर पहुंचा दिया गया। हालांकि वो बंद हुआ 18.79 फीसदी की गिरावट के साथ 534.70 रुपए पर। अभी कल मंगलवार तक यह शेयर 658.40 रुपए पर था और आज दिन में ऊपर 666 रुपए तक चला गया था। मंगलवार को रिलायंस इंफ्रा बीएसई सेंसेक्स का सबसे नुकसान में रहनेवाला शेयर रहा।

इसी तरह रिलायंस कम्युनिकेशंस, रिलायंस कैपिटल, रिलायंस मीडियावर्क्स, रिलायंस ब्रॉडकास्ट नेटवर्क और रिलायंस पावर पर भी मंदड़ियों ने जबरदस्त हमला किया। अनिल अंबानी समूह इस हमले से एकदम तिलमिला गया है। उसने पूंजी बाजार नियामक संस्था, सेबी और बीएसई व एनएसई के पास बाकायदा शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत में कहा गया है कि यह समूह के ‘कॉरपोरेट प्रतिद्वंद्वियों’ की कारस्तानी है और उनके खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए।

शेयर बाजार बंद होने के बाद जारी बयान में अनिल अंबानी समूह की तरफ से कहा गया है कि, “हमारे मक्कार व बेईमान कॉरपोरेट प्रतिद्वंद्वियों की तरफ से आज जान-बूझकर पूरी तरह निराधार अफवाहें फैलाई गईं। इसके साथ ही मंदड़ियों की तरफ से हमारे लिस्टेड स्टॉक्स पर साजिशाना हमला किया गया ताकि अफरातफरी फैलाकर बाजार को अस्थिर किया जा सके।”

बयान में यह भी बताया गया है कि, “हमने सेबी और स्टॉक एक्सचेंजों के पास औपचारिक शिकायत दर्ज करा दी है और मांग की है कि तत्काल इन गैरकानूनी सौदों की जांच की जाए और समूह के 110 लाख से ज्यादा निवेशकों के हितों की हिफाजत को ध्यान में रखते हुए उचित कदम उठाए जाएं।”

बता दें कि पिछले करीब एक हफ्ते से बिना किसी वजह के अनिल अंबानी समूह की कंपनियों पर हमला जारी है। मसलन, रिलायंस इंफ्रा को 2 फरवरी को गिराकर 677 रुपए तक पहुंचा दिया था जो तब तक उसका 52 हफ्ते का न्यूनतम स्तर था। उसके बाद हर दिन गिराते-गिराते उसे अब 492.85 की तलहटी पर पहुंचा दिया गया है। ऐसा तब हो रहा है जब इस शेयर की बुक वैल्यू ही 620.24 रुपए है। आज ही कंपनी ने घोषणा की है कि 14 फरवरी को दिसंबर 2010 की तिमाही के नतीजों की घोषणा के साथ-साथ निदेशक बोर्ड की बैठक में शेयरों के बायबैक पर विचार किया जाएगा।

आज रिलायंस कम्युनिकेशंस दिन में 17.97 फीसदी गिरकर 90.80 रुपए की रिकॉर्ड तलहटी पर पहुंच गया था। हालांकि बाद में 14.32 फीसदी की गिरावट के साथ वो 94.85 रुपए पर बंद हुआ। इसी तरह रिलायंस कैपिटल में 14.05 फीसदी, रिलायंस मीडियावर्क्स में 16.11 फीसदी, रिलायंस ब्रॉडकास्ट नेटवर्क में 9.83 फीसदी और रिलायंस पावर में 8.93 फीसदी गिरावट दर्ज की गई है।

बाजार के लोगों का कहना है कि अनिल अंबानी समूह की कंपनियों के शेयरों में इन अफवाहों के बाद भारी बिकवाली तब शुरू हुई कि 2जी स्पेक्ट्रम घोटाले की जांच रिलायंस कम्युनिकेशंस का नाम आया है। इसके बाद तो धड़ाधड़ अनिल अंबानी की हर कंपनी के स्टॉक पर हमला शुरू हो गया। जहां बुधवार को सेंसेक्स में 1.03 फीसदी की गिरावट आई है, वहीं अनिल अंबानी समूह की कंपनियों के शेयरों में आई कम से कम गिरावट 8.93 फीसदी की है।

गौरतलब है कि कल 8 फरवरी को 2जी स्पेक्ट्रम घोटाले में कंपनी के प्रबंध निदेशक शाहिद बलवा को गिरफ्तार किए जाने के बाद आज (बुधवार) को डीबी रीयल्टी के शेयर 20 फीसदी के निचले सर्किट तक जा गिरे। हालांकि बाद में यह गिरावट 5.87 फीसदी तक सिमट गई और शेयर 129.05 रुपए पर बंद हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *