बापू की निशानियां होंगी नीलाम अमेरिका में

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के लगभग 11 स्मृति चिह्नों की नीलामी इस महीने अमेरिका में की जाएगी। जिन स्मृति चिह्नों की नीलामी होनी है उनमें बापू के हस्ताक्षर वाले नोट, पत्र और खादी का एक कपड़ा है। इस नीलामी से मात्र लगभग 15 लाख रुपए मिलने की उम्मीद है।

कैलिफोर्निया के बोनहैम्स नीलामी घर या ऑक्शन हाउस में अगले रविवार 13 फरवरी को महात्मा गांधी के स्मृति चिह्नों की नीलामी होगी। बोनहैम्स नीलामी घर का कहना है कि लॉस एंजिलिस के एक संग्रहकर्ता की ओर से कई दशकों में इन स्मृति चिह्नों को इकट्ठा किया गया है। यह संग्रहकर्ता अहिंसा आंदालन के इतिहास में रुचि लेता था।

बहरहाल, गांधी के निजी इस्तेमाल की वस्तुएं नीलाम किए जाने पर काफी विवाद हो चुका है और भारत सरकार को अभी तक विदेश में हुई नीलामी रोकने में विफलता ही हाथ लगी है। लेकिन बोनहैम्स नीलामी घर का कहना है कि इस नीलामी की बाबत भारत सरकार ने उससे कोई संपर्क नहीं किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *