एस्ट्रा माइक्रोवेव प्रोडक्ट्स में आज सुबह से ही बढ़त का सिलसिला जारी है। खबर लिखे जाने तक इसका 2 रुपए अंकित मूल्य का शेयर बीएसई में 3.14 फीसदी बढ़कर 68.90 रुपए और एनएसई में 3.15 फीसदी बढ़कर 68.70 रुपए पर पहुंच गया था। असल में इसे भारतीय सेना से 500 करोड़ रुपए का लाइफटाइम ऑर्डर मिला है। इसकी आधिकारिक घोषणा आज शाम तक होने की उम्मीद है।
साथ ही कंपनी में एल एंड टी कैपिटल अपनी इक्विटी भागीदारी 9.79 फीसदी के मौजूदा स्तर से बढ़ाकर 14.90 फीसदी करने जा रही है। इन दोनों ही खबरों से शेयर में तेजी का रुख आ रहा है और बाजार सूत्रों की मानें तो यह तीन महीने के भीतर 125 रुपए तक जा सकता है। कंपनी का 52 हफ्ते का उच्चतम भाव 94.75 रुपए (10 सितंबर 2009) और न्यूनतम भाव 54.60 (7 जून 2010) रहा है। कंपनी की बुक वैल्यू 24.49 रुपए है, जबकि उसका ईपीएस (प्रति शेयर लाभ) 1.32 है।
कंपनी ने वित्त वर्ष 2009-10 में 106.78 करोड़ रुपए की आय पर 7.14 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ कमाया है। सुबह पौने दो घंटे के कारोबार में बीएसई में इसके 6.50 लाख शेयरों की ट्रेडिंग हो चुकी थी, जबकि पिछले दो हफ्ते का औसत 1.29 लाख शेयरों का है। एनएसई में भी इसके 6.68 लाख शेयरों के सौदे खबर लिखे जाने तक हो चुके थे।
जानकारी का आभार !!