अनिल ने मुकेश अंबानी से मानहानि का दावा हटाया

अनिल अंबानी और बड़े भाई मुकेश अंबानी के रिश्तों में आई कड़वाहट तेजी से मिटती नजर आ रही है। इसकी ताजातरीन कड़ी यह है कि अनिल ने मुकेश अंबानी के खिलाफ बॉम्बे हाईकोर्ट में दायर 10,000 करोड़ रुपए की मानहानि का मुकदमा वापस ले लिया है। अनिल धीरूभाई अंबानी समूह के प्रवक्ता के इस बात की पुष्टि की और कहा कि 10,000 करोड़ रुपए के हर्जाने की मांग करनेवाला मुकदमा आज, मंगलवार को वापस ले लिया गया।

बता दें कि अनिल अंबानी ने सितंबर 2008 में मुकेश के खिलाफ यह मुकदमा उनके द्वारा अमेरिकी अखबार न्यूयॉर्क टाइम्स को दिए गए एक इंटरव्यू के बाद दायर किया था। इसमें उन दो भारतीय अखबारों को भी वादी बनाया गया था जिन्होंने इस इंटरव्यू को छापा था। रिलायंस के साम्राज्य के दो धड़ों के बीच सुलह का यह दौर 7 मई को सुप्रीम कोर्ट के उस आदेश के बाद शुरू हुआ है, जिसमें दोनों पक्षों से छह हफ्ते के भीतर गैस-आपूर्ति पर नया करार करने को कहा गया है।

इसके बाद 30 मई को दोनों भाइयों ने जनवरी 2006 में हुए उस नॉन-कम्पीट समझौते को रद्द कर दिया जिसमें एक-दूसरे के उद्योग क्षेत्रों में उतरने की मनाही थी। इससे केवल गैस-आधारित बिजली उत्पादन को 2022 तक बाहर रखा गया है। इसके बाद अंबानी बंधुओं के बीच सामान्य रिश्तों की नई शुरुआत हुई है। इसी के चलते अनिल अंबानी की कंपनी रिलायंस कम्युनिकेशंस दक्षिण अफ्रीकी कंपनी एमटीएन के साथ विलय की पेशकश फिर से शुरू कर सकी है और मुकेश भी टेलिकॉम और बिजली उत्पादन में उतरने की योजनाएं बनाने लगे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *