बड़ी खुशी की बात है कि राष्ट्रमंडल खेलों के शीर्ष घोटालेबाज कांग्रेसी नेता सुरेश कलमाडी को आखिरकार गिरफ्तार कर लिया गया है। सीबीआई ने सोमवार को सुबह कलमाडी को अपने मुख्यालय पर बुलाया और शाम होते-होते गिरफ्तार कर लिया। यह गिरफ्तारी सीबीआई के दो सदस्यों के लंदन दौरे के बाद हुई है जहां उन्होंने क्वीन बैटन रिले में हुई घपले से जुड़ी सामग्री जुटाई।
यह भी खुशी की बात है कि डीएमके के दबाव के बावजूद यूपीए सरकार 2जी स्पेक्ट्रम आवंटन घोटाले में एम करुणानिधि की बेटी व राज्यसभा सांसद कनिमोझी को घेरने जा रही है। सीबीआई ने सोमवार को इस मामले में दाखिल दूसरी चार्जशीट में कनिमोझी, शरद कुमार, करीम मुरानी, आसिफ बलवा व राजीव अग्रवाल का नाम शामिल किया है। इन सभी को गिरफ्तार पूर्व टेलिकॉम मंत्री ए राजा के साथ घोटाले की साजिश में शामिल बताया गया है। शरद कुमार करुणानिधि के टीवी चैनल कलैंगनर के प्रबंध निदेशक हैं। आलिफ बलवा डीबी रीयल्टी से जुड़े हैं। राजीव अग्रवाल कुशेगांव फ्रूट एंड वेजिटेबल्स नाम की कंपनी के निदेशक हैं, जबकि करीम मुरानी सिनेयुग फिल्म्स से वास्ता रखते हैं।
दिल्ली की विशेष अदालत ने कनिमोझी, शरद कुमार और करीम मुरानी व अन्य को 6 मई को हाजिर होने का सम्मन जारी किया है। कनिमोझी एम करुणानिधि की तीसरी पत्नी की इकलौती संतान हैं। कयास लगाए जा रहे थे कि चार्जशीट में करुणानिधि की दूसरी पत्नी दयालु अम्माल का भी नाम होगा। लेकिन किसी वजह से ऐसा नहीं हुआ।
सीबीआई ने अदालत को बताया कि 2जी स्पेक्ट्रम घोटाले से जड़े 214 करोड़ रुपए शाहिद बलवा की कंपनी डीबी रीयल्टी द्वारा कलैयगनर टीवी को पहुंचाए गए हैं। कलैयगनर टीवी में कनिमोझी, दयालु अम्माल और शरद कुमार के पास क्रमश: 20, 60 और 20 फीसदी शेयर हैं।