बाजार ने 5200 से करीब-करीब 5800 तक का लंबा सफर तय कर लिया, जबकि तमाम महारथी इसके 4700 व 4800 तक पहुंचने की आस लगाए बैठे रहे। हमने आज आखिरी सेटलमेट के साथ साल का अंत कर दिया है। कल से होनेवाला कोई भी सौदा नए वित्त वर्ष के पहले सेटलमेंट में गिना जाएगा।
इस मुकाम पर बाजार फिलहाल ओवरबॉट स्थिति में पहुंच गया लगता है। पंटर लोग इसके 5910 पर पहुंचने की उम्मीद लगाए हुए हैं जबकि कुछ बुरी खबरें बाजार पर घात लगाए बैठी हैं। जहां एक तरफ वित्त वर्ष खत्म हो रहा है, वहीं दूसरी तरफ 2जी स्पेक्ट्रम आवंटन घोटाले की चार्जशीट तैयार है। सीबीआई चार्जशीट में कुछ नए नाम जोड़ सकती है क्योंकि लूप टेलिकॉम का मामला काफी ज्यादा उलझा हुआ दिख रहा है।
बाजार को इससे एकबारगी झटका लग सकता है। बीएसई के ब्रोकरों ने सेबी से मिलकर कल बाजार का हाफ-डे करने की मांग की है क्योंकि सभी मोहाली में भारत-पाक की जंग देखने को बेताब हैं। लेकिन इसे माने जाने की उम्मीद नहीं है। फिर भी कल बाजार में वोल्यूम एकदम सूखा-सूखा रहेगा। इसलिए कल व्यावहारिक रूप से सारा कारोबार 1 बजे दोपहर तक सिमट जाएगा।
म्यूचुअल फंडों के एनएवी की कवायत तकरीबन पूरी हो चुकी है। हमने 5400 से 5800 तक की जो यात्रा देखी है, वह एनएवी को मैनेज करने की इसी कसरत का नतीजा थी। इससे जहां भी गुंजाइश रही होगी, मूल्यांकन बढ़ जाएगा। हम यह तय करें कि निफ्टी कब 6400 के पार जाएगा, इससे पहले हमें अगले हफ्ते भर निफ्टी पर नजर रखनी होगी। कल निफ्टी में हुआ 39 फीसदी रोलओवर दिखाता है कि इस बार रोलओवर आसानी से और प्रीमियम पर हुआ है। इसलिए करेक्शन या गिरावट की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता।
यह वक्त है कि जब हम थोड़ा रक्षात्मक हो जाएं। हम आपको निफ्टी में 5400 के स्तर से उठाकर 5750 तक ले आए हैं और अब हम चाहेंगे कि अगले सफर पर निकलने से पहले वह खुद को 5700 के स्तर पर अच्छी तरह जमा ले। कम से कम एक बार बाजार को 200 दिनों के मूविंग औसत (डीएमए) से नीचे जाना होगा, नहीं तो आगे की तेजी बहुत टिकेगी नहीं और भारी करेक्शन का डर बना रहेगा।
हम जो देखते हैं, वह हमेशा सच नहीं होता। जब बाजार 5400 पर था तो आप 4700 पर दांव लगा रहे थे और मैं 6000 के लिए खेल रहा था। अब बाजार 5750 के स्तर पर है तो आप 5912 का दांव लगा रहे हैं, जबकि मैं अगली रैली को सार्थक बनाने से पहले बाजार को गिरकर 5640 पर आते देखना चाहता हूं। अभी तक सभी शॉर्ट सेलर्स अपने सौदे काट चुके हैं। इसी के चलते निफ्टी 5770 पर पहुंचा है।
सच्ची कविता समझ में आने से पहले ही अपना संदेश पहुंचा चुकी होती है।
(चमत्कार चक्री एक अनाम शख्सियत है। वह बाजार की रग-रग से वाकिफ है। लेकिन फालतू के कानूनी लफड़ों में नहीं उलझना चाहता। सलाह देना उसका काम है। लेकिन निवेश का निर्णय पूरी तरह आपका होगा और चक्री या अर्थकाम किसी भी सूरत में इसके लिए जिम्मेदार नहीं होगा। यह कॉलम मूलत: सीएनआई रिसर्च से लिया जा रहा है)