हमने अल-सुबह ही कह दिया था कि मुहूर्त ट्रेडिंग में बीएसई सेंसेक्स 21,000 अंक के ऊपर खुलने की उम्मीद है। बाजार हमारी उम्मीद पर खरा उतरा। सेंसेक्स 21,045.66 पर खुला। 21,108.64 तक ऊंचा गया। एक घंटे की मुहूर्त ट्रेडिंग के आखिरी मिनटों में नीचे में 20,961.98 तक चला गया। लेकिन बंद हुआ 21,004.96 के अंक पर। गुरुवार के बंद स्तर 20,893.57 से 111.39 अंक बढ़कर। इसी तरह निफ्टी भी 30.65 अंक बढ़कर 6312.45 अंक पर बंद हुआ है। अगले हफ्ते बाजार तेजी के रंग में भी रहेगा।
थोड़ा-बहुत करेक्शन चलता रहेगा। लेकिन मेरी पक्की मान्यता है कि बाजार में तेजी का माहौल ही निर्णायक रहेगा। सेंसेक्स के लिए हमारा अगला लक्ष्य 26,000 अंक का है। अब आप हमारी राय के साथ रहना चाहते हैं या नहीं, यह पूरी तरह आप पर निर्भर है। आप परिवार के साथ जमकर दीवाली मनाइए। नया संवत 2067 आपके शुभ हो, आप पर लक्ष्मी की कृपा बनी रहे, यह मेरी शुभकामना है।
इस बीच विद्वानों की राय अलग-अलग है। कुछ कहते हैं बैंकिंग और ऑटो सेक्टर में तेजी बनी रहेगी और ये सेक्टर अच्छा रिटर्न देंगे। कुछ कहते हैं कि हिंदुस्तान यूनिलीवर जैसे एफएमसीजी स्टॉक बहुत महंगे हो गए हैं। कुछ फार्मा कंपनियों से भी निकलने की सलाह दे रहे हैं। लेकिन ज्यादातर का मानना है कि यह साल रीयल्टी और इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर का हो सकता है। हम पहले ही आपसे बैंकिंग व ऑटो से निकलने को कह चुके हैं। फार्मा सेक्टर सुरक्षित निवेश का मौका देता है। लेकिन इसमें चुन-चुनकर निवेश करना चाहिए। बाकी रीयल्टी के बारे में हम सबसे पहले खरीद की सलाह देना शुरू कर चुके हैं।
पिछले दो दिनों में हम बी और ए ग्रुप के तीन-तीन स्टॉक आपके लिए पेश किए थे। अगली दीवाली तक इनकी छटा निखरेगी। सूर्यचक्र पावर के बारे में कई पाठकों ने सवाल पूछा था कि यह गिरता जा रहा है, अब क्या करें? तो, आज मुहूर्त ट्रेडिंग में इस शेयर ने 8.87 फीसदी बढ़त हासिल कर अपनी संभावना को उजागर कर दिया। इसे लेकर घबराए नहीं। बिग बुल (राकेश झुनझुनवाला) की एंट्री इसमें पहले ही हो चुकी है। अगर घबराहट हो तो गिरने पर खरीद कर बढ़ने पर बेच दें और अपने मूल निवेश की लागत कम करते जाएं।
आईडीबीआई आज नई ऊंचाई पर पहुंच गया। सेंचुरी व एचडीआईएल में भी बढ़त दर्ज की गई। क्विंटेग्रा 4.84 फीसदी बढ़ गया। कैम्फर बढ़कर 225.90 रुपए तक चला गया और त्रिवेणी ग्लास 18.45 रुपए तक जाने के बाद 3.55 फीसदी की बढ़त के साथ 17.50 पर बंद हुआ है। इस तरह हमारे सारे पटाखों ने धमक दिखाई है। लेकिन इनसे असली अनार अगली दीवाली तक निकलेंगे। इसलिए बने रहिए और नए संवत में भरोसे के साथ निवेश कीजिए क्योंकि भारतीय अर्थव्यवस्था की विकास गाथा का इंटरवल अभी बहुत दूर है।
डर-डर कर जीने से ताकत घटती है, भरोसे से बढ़ती है। तो, अनिश्चितता से दो-दो हाथ करना है तो भरोसे को कायम रखें। याद रखें, डरनेवाला कभी नहीं जीतता।
(चमत्कार चक्री एक अनाम शख्सियत है। वह बाजार की रग-रग से वाकिफ है। लेकिन फालतू के कानूनी लफड़ों में नहीं उलझना चाहता। सलाह देना उसका काम है। लेकिन निवेश का निर्णय पूरी तरह आपका होगा और चक्री या अर्थकाम किसी भी सूरत में इसके लिए जिम्मेदार नहीं होगा। यह कॉलम मूलत: सीएनआई रिसर्च से लिया जा रहा है)
दीपावली का ये पावन त्यौहार,
जीवन में लाए खुशियां अपार।
लक्ष्मी जी विराजें आपके द्वार,
शुभकामनाएं हमारी करें स्वीकार।।
सुख औ’ समृद्धि आपके अंगना झिलमिलाएँ,
दीपक अमन के चारों दिशाओं में जगमगाएँ
खुशियाँ आपके द्वार पर आकर खुशी मनाएँ..
दीपावली पर्व की आपको ढेरों मंगलकामनाएँ!
-समीर लाल ‘समीर’
दीयों के इस पर्व दीपावली की आप को हार्दिक शुभकामनाएं
ये दीप पर्व आपके और आपके परिजनों के जीवन को खुशियों के प्रकाश से भर कर दे
jai ho
arthkaam ko aim mile ham sub ko good tip mile …..happy diwali