आज के स्टार परफॉर्मर रहे आईएफसीआई व टीटीएमएल (टाटा टेली महाराष्ट्र लिमिटेड) और इन दोनों के बारे में हम काफी समय से लिख रहे हैं। बैंकिंग शेयरों ने भी अच्छी गति पकड़ी। फ्यूचर सौदों में फिजिकल सेटलमेंट न होने के कुछ शिकार नजर आ रहे हैं। जेएसडब्ल्यू होल्डिंग्स 1750 रुपए तक हिट रहा, हालांकि इसकी कोई जरूरत नहीं थी। इसी तरह एचसीसी 128 रुपए तक मार करता रहा और उसने तमाम स्टॉप लॉस और मार्क टू मार्केट की बखिया उधेड़ दी।
जेएसडब्ल्यू होल्डिंग्स में खास किस्म का आकर्षण है और यही वजह है कि यह स्टॉक फ्यूचर्स में लाया गया गया जबकि वोल्यूम के मानदंड के हिसाब से इसे फ्यूचर्स में जगह नहीं मिलनी चाहिए। आमतौर पर इस स्टॉक में सौदे ही नहीं होते और इसे इल्लिक्विड मान लिया जाना चाहिए। लेकिन आप जानते ही हैं कि कुछ जाहिर वजहों से ऐसा नहीं किया जाएगा। एक बार यह 2000 रुपए तक पहुंच जाए, तब इसमें उतरिए और फिर यह आपको 3800 रुपए के पुराने शिखर तक ले जाएगा।
एचसीसी की बात करें तो यह कल 134 रुपए पर खुलेगा और लवासा प्रोजेक्ट का असर एक बार फिर इस पर दिखाई देने लगेगा। टाटा कम्युनिकेशंस को पहली तिमाही के खराब नतीजों के आधार पर दरकिनार कर दिया गया है। लेकिन इसकी असली बात नतीजे नहीं, कुछ और है। इसलिए इस स्टॉक में फिर खरीदार लौटेंगे और रफ्तार आएगी। एससीआई में बाजार के आखिरी दस मिनटों में बहुत अच्छी गति नजर आई। यह अगस्त सीरीज के लिए आईएफसीआई, एचसीसी, इंडिया सीमेंट, व टाटा स्टील के अलावा एक और चौंकानेवाला स्टॉक साबित हो सकता है। टीटीएमएल ने पहली तिमाही में 55.79 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ हासिल किया है। इसके चलते आज इसमें धमाकेदार कई गुना ज्यादा कारोबार हुआ।
बाजार शुरू में गिरावट का शिकार था। लेकिन वह (सेंसेक्स) बंद हुआ 35 अंकों की बढ़त के साथ। कल बोलियां लगाने का दिन है। निवेशकों ने मार्जिन कॉल के दबाव में बहुत सारे सौदे काट दिए हैं और वे कल से नई खरीद का सिलसिला शुरू करेंगे। इधर बहुत से केमिकल स्टॉक्स से अच्छे संकेत मिल रहे हैं और बोरैक्स मोरारजी इस मायने में सबसे आगे है। असल में, एक जान-पहचान के एक एफआईआई सहयोगी ने कंपनी के लगभग एक लाख शेयर खरीद लिए हैं जिन्हें वह आज दिन भर बेचता रहा ताकि शेयर के भाव दबे रहें। कल इस शेयर में लंबी छलांग के आसार हैं।
इस पूरी डील से वास्ता रखनेवाले शख्स से जुड़े सूत्रों ने बताया कि बोरैक्स मोरारजी में तीन अहम संभावनाएं बन रही हैं। एक, कंपनी अंबरनाथ में स्टेशन से सटी अपनी 5 एकड़ जमीन बेच सकती है जिसके उसे लगभग 70 करोड़ रुपए मिल सकते हैं। दूसरी संभावना यह है कि इस कंपनी को कोई दूसरी कंपनी खरीद लें और यह सौदा 145 करोड़ रुपए का हो सकता है (प्रबंधन ने इससे इनकार किया है)। तीसरी बात यह कि कंपनी इसे बाजार में उतारने से पहले इसमें राइट्स इश्यू के जरिए सम मूल्य पर 5 से 10 करोड़ रुपए डाल सकती है। इसका प्रमुख कारण केमिकल सेक्टर में आया उभार और कंपनी के कामकाज पर नियंत्रण रखनेवाले एक निदेशक का निधन बताया जा रहा है। बोरैक्स के बारे टेक्निकल एनालिस्ट भी अच्छा-अच्छा चार्ट बना रहे हैं। इस शेयर को दिमाग में बैठा लेना चाहिए। दूसरे, अगर यह आज के उच्चतम स्तर 84.20 रुपए को पार कर गया तो यह आराम से 100 रुपए तक चला जाएगा। एक बात नोट करने की है कि इसमें कारोबार की मात्रा अचानक काफी बढ़ गई है।
सिंगल सुपर फॉस्फेट इकाइयां काफी अच्छा कामकाम कर रही हैं। इस उद्योग की अगुआ कंपनियों, रामा फॉस्फेट और खैतान केमिकल्स वगैरह पर नजर रखें। इन्हें बटोरने का क्रम शुरू हो चुका है।
बुद्धिमान होने की कला यह है कि आपको पता होना चाहिए कि किन चीजों को नजरअंदाज करना है।
(चमत्कार चक्री एक अनाम शख्सियत है। वह बाजार की रग-रग से वाकिफ है। लेकिन फालतू के कानूनी लफड़ों में नहीं उलझना चाहता। सलाह देना उसका काम है। लेकिन निवेश का निर्णय पूरी तरह आपका होगा और चक्री या अर्थकाम किसी भी सूरत में इसके लिए जिम्मेदार नहीं होगा। यह कॉलम मूलत: सीएनआई रिसर्च से लिया जा रहा है)