अब तो फटाफट पलट जा मेरी जान

मैंने कहा था कि निफ्टी का 5277 पर बंद होना रुख के पलटने का आगाज करेगा। निफ्टी फ्यूचर्स कल नीचे में 5295 तक चला गया और आज 5232 तक चला गया, जो इसका बंद स्तर भी है। हालांकि आज निफ्टी कैश सेगमेंट में 5382.05 तक ऊंचा जाने के बाद 1.22 फीसदी की गिरावट के साथ 5222.40 पर बंद हुआ।

समाजवादी पार्टी को उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में पूर्ण बहुमत मिल चुका है तो कांग्रेस का साथ लेना या न लेना उसकी मर्जी पर है। लेकिन इन नतीजों में ज्यादा चौंकानेवाली बात नहीं है क्योंकि एक्जिट पोल ने सपा की जीत का ऐलान कर दिया था। बाजार इन नतीजों को डिस्काउंट करके चल रहा था। यही वजह है कि कल अच्छे-खासे बढ़े अनिल अंबानी समूह की कंपनियों के शेयर आज नीचे आ गए। रिलायंस कैपिटल में 5.91 फीसदी, रिलायंस कम्युनिकेशंस में 5.23 फीसदी और रिलायंस पावर में 7.09 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई।

बाजार में 5440 तक तेजी की उम्मीद थी और ऐसा हो चुका है। 5440 प्रतिरोध का स्तर था। लेकिन मुझे लगता है कि यह स्तर अब टूट जाएगा क्योंकि अगली घटना तक काफी वक्त बचा है। ऊपर की तरफ रुख के बदलने का स्तर 5540 पर है। इसलिए बाजार 5480 तक आसानी से पहुंच सकता है। निफ्टी में अगला लक्ष्य पहले 5600 और फिर 5840 का होना चाहिए। कल बड़े पैमाने पर शॉर्ट कवरिंग होगी क्योंकि परसों होली की छुट्टी है। शुक्रवार को तेजड़ियों का दिन होगा। क्या हम शुक्रवार के पहले 5600 का स्तर छू सकते हैं? बहुत मुमकिन है।

ऐसा सब इसलिए होता है क्योंकि लाखों निवेशक और ट्रेडर तकरीबन 200 स्टॉक्स के डेरिवेटिव्स के तालाब में गोता लगाते हैं जहां सब कुछ बाजार के उस्तादों के इशारों पर नाचता है। हमने बहुत साफ-साफ कहा था कि 5277 रुख बदलने का स्तर है और निफ्टी में 5650 से ही रुझान ऋणात्मक बन गया है। लेकिन ट्रेडर लोग निफ्टी के 5350, 5300 और 5280 के नीचे पहुंचते पर सारे लांग सौदों को काटने में अटके रहे। हम अपना स्टॉप लॉस बदलकर 5270 पर ले आए और बाजार 5253 पर पहुंच गया। हमने तब स्टॉप लॉस को बदलने के बजाय जमकर और खरीद कर डाली और 5420 पर बेच दिया। बाजार के उस्तादों को मात देने के लिए ऐसा करना महत्वपूर्ण है। चार्टों ने 5420 पर खरीद के संकेत फेंके, जबकि हमने वहां पर बेचकर मुनाफा कमा लिया। निफ्टी फिर गिरते हुए 5340 पर आ गया और स्टॉप लॉस लगने शुरू हो गए। खैर, हम दिन का सर्वोत्तम स्तर हासिल कर चुके थे।

जयप्रकाश एसोसिएट्स पर उत्तर प्रदेश में मायावती की सरकार जाने और समाजवादी पार्टी की सरकार आने से बहुत असर नहीं पड़ेगा। लेकिन भावना में आकर लोगों ने उसे 66 रुपए तक शॉर्ट कर रखा था, जबकि वह पलटकर 72.85 रुपए तक पहुंच गया। अब यह वास्तव में शॉर्ट कवरिंग के चलते बहुत तेजी से बढ़कर दोबारा 88 रुपए पर पहुंच सकता है। पिछले महीने 17 फरवरी को यह 88.30 रुपए तक चला गया था।

मैंने शॉर्प इंडिया के बारे में लिखा था। आज यह स्टॉक 11.22 फीसदी बढ़कर 38.15 रुपए तक चला गया। लेकिन कारोबार बंद होने तक मामूली गिरावट के साथ 34.25 रुपए पर बंद हुआ। डीलिस्टिंग की लाइन में लगे दूसरे स्टॉक्स में मुनाफावसूली का दौर जारी है। लेकिन शॉर्प इंडिया असल में 42 रुपए को पार करने के बाद रॉकेट बन जाएगा। अबन ऑफशोर के बारे में मैं तेजी की धारणा रखता हूं और बजट इस स्टॉक के लिए चहक लेकर आएगा। बजट के बाद यह स्टॉक कम से कम 200 रुपए बढ़कर 700 रुपए के ऊपर चला जाएगा। फिलहाल आज इसका बंद भाव 461.50 रुपए रहा है।

बॉम्बे डाईंग, डिश टीवी, स्टरलाइट टेक्नोलॉजीज अच्छे स्टॉक्स हैं। स्टरलाइट टेक्नोलॉजीज के प्रबंधन ने इस बात की पुष्टि की है कि वे उचित मूल्य मिलने पर टेलिकॉम बिजनेस से निकलने पर विचार कर रहे हैं। मेरा अगला बड़ा दांव टेरा सॉफ्टवेयर और फिलाटेक्स इंडिया पर है। क्यों? यह मुझे इस वक्त मत पूछिए। बस, खरीदकर रख लीजिए। जिंदगी आपके लिए आसान हो जाएगी। टेरा सॉफ्टवेयर आज 83.50 रुपए के नए शिखर पर पहुंच गया, जबकि फिलाटेक्स इंडिया 38 रुपए पर बंद हुआ है।

अपनी जिंदगी आज बदल डालें। भविष्य को लेकर कयासबाजी न करें। कुछ भी कल पर न टालें। जो करना है, अभी करें, बगैर कोई देर लगाए, फटाफट।

(चमत्कार चक्री एक अनाम शख्सियत है। वह बाजार की रग-रग से वाकिफ है। लेकिन फालतू के कानूनी लफड़ों में नहीं पड़ना चाहता। इसलिए अनाम है। वह अंदर की बातें आपके सामने रखता है। लेकिन उसमें बड़बोलापन हो सकता है। आपके निवेश फैसलों के लिए अर्थकाम किसी भी हाल में जिम्मेदार नहीं होगा। यह मूलत: सीएनआई रिसर्च का कॉलम है, जिसे हम यहां आपकी शिक्षा के लिए पेश कर रहे हैं)

3 Comments

  1. chakri mahashay ji ney aaj phir sey aaj likha hai मेरा अगला बड़ा दांव टेरा सॉफ्टवेयर और फिलाटेक्स इंडिया पर है। क्यों? यह मुझे इस वक्त मत पूछिए। बस, खरीदकर रख लीजिए। जिंदगी आपके लिए आसान हो जाएगी। pahaley suryachakra power aur quintegra solution k baarey mey bhi inki yahi rai thee . sawadhani aur stoploss k saath nivesh karey ………..sawadhaan !

  2. Dear wakri

    kal ke subaha ka intzar

    nifty 7500 jayega ya 4990 ayega apke saval ka jabab kal hi milega

  3. The Nifty too recorded an intra-week low of 5,268 before moving sideways for the remainder of the week. Immediate supports for the index are at 5,286 and 5,231. Traders can hold their long positions as long as the second support holds. But a breach of the support at 5,231 will drag the Nifty lower to 5,099 or 4,986.

    Short-term resistance for the Nifty is at 5,491. Inability to move above this level will mean that the bearish short-term bias continues. Near-term view will turn positive on a move above 5,491, paving the way for a rally to 5,630 again.

    Medium-term target on move above 5,630 is 5,947. This level is attainable if the support at 5,230 holds.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *