महेंद्र सिंह धोनी ने जब अपने इंटरव्यू में कहा कि वे आखिरी ओवर में हमलावर अंदाज अपनाने के लिए (पिछले ओवर में दो बॉल उन्होंने यूं ही जाने दी थी) जरूरी रन रेट के 9 के पार जाने का इंतजार कर रहे थे, तब मुझे ऑस्ट्रेलिया के साथ हुई उस क्रिकेट मैच और अपने शेयर बाजार में तुलना करने का आधार मिल गया। अगर धोनी कहते हैं कि वे 4 गेंदों पर 13 रन (वास्तव में दो ही बॉलों में ऐसा कर दिखाया) बना सकते हैं तो आप सोच सकते हैं कि फिजिकल डिलीवरी से वंचित शेयर बाजार में हमारे ऑपरेटर क्या कर सकते हैं?
इस सिलसिले में आईएफसीआई का उदाहरण जबरदस्त है। पिछले सेटलमेंट में इसे 20 रुपए से उठाकर 28 रुपए तक ले जाया गया। शॉर्ट करनेवाले फंस गए और फिर इसमें अमिताभ बच्चन को लेकर यश चोपड़ा द्वारा बनाई गई किसी फिल्म की कहानी जैसा खेल चालू हो गया। ये स्टॉक एकतरफा बढ़ता हुआ आज 41 रुपए के पार चला गया, जबकि मौजूदा सेटलमेंट में अभी सात दिन और कारोबार होना बाकी है। आज इसमें ओपन इंटरेस्ट एक करोड़ शेयर बढ़ गया। क्या यह सेटलमेंट के दिन 50 रुपए को पार कर जाएगा? यह तो केवल वक्त ही बताएगा।
ध्यान दें कि आईएफसीआई की किस्मत ऐसी तब चमकी है, जब न तो इसकी कोई इक्विटी हिस्सेदारी बेचने की चर्चा है और न इसे बैंकिंग लाइसेंस मिलने की। शॉर्ट सेलिंग करनेवालों के सामने डिलीवरी का कोई विकल्प है नहीं और आखिरी दिन उन्हें कैश का अंतर देकर हिसाब बराबर करना होंगा। क्या हम वाकई यही चाहते हैं? यह सरासर जुएबाज़ी है, सट्टेबाज़ी नहीं।
पिछले दो हफ्तों में हमें दो अलग-अलग अनुभव हुए। पिछले के पिछले हफ्ते घंटे-घंटे के चार्टों को निफ्टी से खेलने का आधार बनाया गया था। पिछले हफ्ते इसके लिए हर दिन के चार्ट का सहारा लिया गया। इस हफ्ते कोई नया तरीका आजमाया जा रहा है। निफ्टी 5452 के पिछले उच्च स्तर के पार नहीं गया। इससे नए शॉर्ट सौदों के बनते जाने का माहौल बन रहा है। बाजार के ज्यादातर खिलाड़ी शॉर्ट सौदों के पक्ष में हैं क्योंकि क्योंकि किसी भी को तेजी के जारी रहने पर यकीन नहीं है। जब भी कभी शॉर्ट सौदे किए जाते हैं तो शेयरों के भाव एक तरफ से बढ़ जाया करते हैं।
बाजार ने आज डेढ़ बजे के बाद निर्णायक बढ़त की राह पकड़ ली। कैश मार्केट में निफ्टी 5421.05 तक जाने के बाद मामूली बढ़त के साथ 5390.20 पर बंद हुआ है। वहीं निफ्टी फ्यूचर्स 5415 पर बंद हुआ है और अभी तक रोलओवर की कोई आहट नहीं है। कल से रोलओवर शुरू हो जाएगा क्योंकि सेटलमेंट का समाप्ति 23 फरवरी को होनी है और 20 फरवरी को छुट्टी है। इस तरह रोलओवर को लिए अब बस सात दिन बचे हैं। निफ्टी इससे पहले इस सेटलमेंट में 5480, 5500 और 5526 तक चला जाएगा।
टाटा स्टील के नतीजे विदेशी मुद्रा नुकसान के चलते खराब रहे। फिर भी उसका शेयर आज बढ़ गया। खनन पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला 15 दिन के लिए टल गया है। सेसा गोवा और जेएसडब्ल्यू में माहौल शॉर्ट सौदों का था। लेकिन आज के कारोबार के दौरान वे इतना बढ़ गए कि स्टॉप लॉस की नौबत आ गई। डीएलएफ ने खराब नतीजे घोषित किए। लेकिन उसका शेयर नीचे में 218.80 रुपए तक जाने के बाद ऊपर में 232.40 रुपए तक उठ गया। अब सेटलमेंट के अंत तक डीएलएफ में खेल चल सकता है।
फाइनेंशियल टेक्नोलॉजीज़ में एमसीएक्स के इश्यू के सब्सक्राइब होते ही करेक्शन शुरू हो जाएगा। एमसीएक्स का आईपीओ 25 फरवरी को आ रहा है। एस्कोर्ट्स एक और स्टॉक है जिसमें म्यूचुअल फंड 78 रुपए तक शॉर्ट हुए पड़े हैं। इसलिए इस सेटलमेंट में यह नई ऊंचाई पकड़ सकता है।
जब हम किसी एक चीज़ को उठाने की कोशिश करते हैं तो पता चलता है कि वह तो ब्रह्माण्ड की हर चीज़ से जुड़ी हुई है।
(चमत्कार चक्री एक अनाम शख्सियत है। वह बाजार की रग-रग से वाकिफ है। लेकिन फालतू के कानूनी लफड़ों में नहीं पड़ना चाहता। इसलिए अनाम है। वह अंदर की बातें आपके सामने रखता है। लेकिन उसमें बड़बोलापन हो सकता है। आपके निवेश फैसलों के लिए अर्थकाम किसी भी हाल में जिम्मेदार नहीं होगा। यह मूलत: सीएनआई रिसर्च का कॉलम है, जिसे हम यहां आपकी शिक्षा के लिए पेश कर रहे हैं)
FEBRUARY MONTH YOU WRITE HEAR NIFTY SHORT OR SHORT .NOW YOU WRITE THIS
STATEMENT NIFTY 5480/5500/5526 [IN MONTH NIFTY EVERY DAY NEW HIGH] WHAT YOUR IS VIEW WRONG????
Sir ji aap ab paid call dena suru kijiye..mai intraday nahi karta par BTST karta hu…aur mera brokerage itna kam hai ke mai BTST sirf 1-2rs ke liye karta hu..mujhe aapka email id pata nahi.. mai apse subscribe karwana chahta hu aur mai apne dosto ko bhi kahunga.please mere email id me reply dijiyega.
sir ji meri ifci ki kharid 56 ki hai keya karun hold karun ya sell kardun
followin you