अमेरिकी अर्थव्यवस्था में छा रही सुस्ती और कुछ यूरोपीय देशों में ऋण संकट के बावजूद देश के निर्यात में अगस्त महीने के दौरान उल्लेखनीय वृद्धि दर्ज की गई है। इस बार अगस्त महीने में निर्यात सालाना आधार पर 44.2 फीसदी बढ़कर 24.3 अरब डॉलर रहा है।
वाणिज्य सचिव राहुल खुल्लर ने शुक्रवार को इन आंकड़ों को जारी होने के बाद संवाददाताओं को बताया कि लौह अयस्क को छोड़कर इंजीनियरिंग, रसायन व कपड़ा समेत अन्य सभी क्षेत्रों के निर्यात में मजबूत वृद्धि दर्ज की गई है। आलोच्य महीने में आयात भी 41.8 फीसदी बढ़कर 38.4 अरब डॉलर रहा। इस तरह अगस्त महीने में व्यापार घाटा 14.1 अरब डॉलर रहा।
चालू वित्त वर्ष में अप्रैल से अगस्त तक के पांच महीनों में निर्यात 54.2 फीसदी बढ़कर 134.5 अरब डॉलर रहा, जबकि आयात 40.4 फीसदी बढ़कर 189.4 अरब डॉलर रहा। इस तरह पहले पांच महीनों में देश का व्यापार घाटा 54.9 अरब डॉलर रहा है। देश के विदेश व्यापार की स्थिति कमोबेश एकसमान चल रही है। अप्रैल से जुलाई तक के चार महीनों में हमारा निर्यात 54 फीसदी और आयात 40 फीसदी बढ़ा था।