एमएसपी स्टील एंड पावर के वित्त वर्ष 2009-10 के नतीजे आने में अभी थोड़ी देर है। कंपनी इस महीने के अंत से पहले इन्हें घोषित कर देगी। लेकिन बाजार में कंपनी के प्रति सकारात्मक माहौल बनने लगा है। बीते हफ्ते शुक्रवार को ही बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) में इसका शेयर 4.89 फीसदी बढ़त के साथ 42.90 रुपए पर बंद हुआ। इसमें ऊपरी सर्किट अभी 49.05 रुपए और निचला सर्किट 32.75 रुपए का है। इसका 52 हफ्ते का शीर्ष 44.50 रुपए (12 जनवरी 2010) और न्यूनतम स्तर 20.50 रुपए (14 मई 2009) का है। कंपनी के शेयर का अंकित मूल्य 10 रुपए का है और यह बीएसई के बी ग्रुप में शामिल है। कंपनी के शेयर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) में भी लिस्टेड हैं जहां शुक्रवार को इसके लगभग 5.24 लाख शेयरों में ट्रेडिंग हुई।
कंपनी की कुल चुकता पूंजी 58.10 करोड़ रुपए की है जिसमें प्रवर्तकों की हिस्सेदारी 71.80 फीसदी है। बाकी 28.20 फीसदी शेयर पब्लिक के पास हैं। यह कोलकाता की कंपनी और इसके प्रबंध निदेशक सुरेश कुमार अग्रवाल हैं। कंपनी स्पंज आइरन, पेलेट, एमएस बिलेट, कंसट्रक्शन बार जैसे कई उत्पाद बनाती है। हाल ही में उसने रायगढ़ (छत्तीसगढ़) में 1.28 लाख टन सालाना क्षमता वाली स्ट्रक्चरल रोलिंग मिल में व्यावसायिक उत्पादन शुरू किया है। कंपनी एमएसपी गोल्ड के ब्रांड नाम से टीएमटी बार व दूसरे उत्पाद बेचती है। वह अभी 24 मेगावॉट बिजली भी बना रही है।
बाजार की चर्चाओं पर यकीन करें तो इसमें बड़े निवेशक सक्रिय हो रहे हैं। बल्कि पिछले महीने से ही उनकी सक्रियता शुरू हो गई है जिसके चलते यह शेयर 20-25 दिन में 35 रुपए से करीब 22.50 फीसदी बढ़कर 42.90 रुपए पर पहुंचा है। जानकारों का आकलन है कि यह शेयर अगले चार-पांच महीनों में 100 रुपए तक जा सकता है।
कंपनी ने वित्त वर्ष 2008-09 में 413.73 करोड़ रुपए की आय पर 39.89 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ कमाया था और उसकी प्रति शेयर कमाई (ईपीएस) 6.87 रुपए थी। दिसंबर 2009 की तिमाही में उसकी आय 97.22 करोड़ रुपए और शुद्ध लाभ 8.10 करोड़ रुपए दर्ज किया गया है। बेहतर नतीजों की उम्मीद और अच्छी खबरों का अनुमान कंपनी के शेयर को आगे बढ़ाने में सक्रिय है। ऐसे में ट्रेडरों का समर्थन इस शेयर को नई ऊंचाई पर ले जा सकता है।