आईपीएल फ्रेंचाइजी को क्लीनचिट, किसी ने नहीं दी स्वेट इक्विटीः खुर्शीद

अभी इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) और उसकी टीमों की फ्रेंचाइजी कंपनियों के मालिकाने की गड्डमड्ड पर तस्वीर साफ नहीं हुई है कि खुद कॉरपोरेट मामलों के मंत्री सलमान खुर्शीद ने कह दिया कि रजिस्ट्रार ऑफ कंपनीज ने आईपीएल टीमों की किसी भी फ्रेंचाइची की बैलेंस शीट में कोई गड़बड़ी नहीं पाई है और किसी भी कंपनी ने किसी को स्वेट इक्विटी नहीं दी है।

राजधानी दिल्ली में रजिस्ट्रार ऑफ कंपनीज (आरओसी) के क्षेत्रीय निदेशकों के दो दिवसीय अखिल भारतीय सम्मेलन में संवाददाताओं से बात करते हुए खुर्शीद ने कहा कि जहां तक (आईपीएल फ्रेंचाइजी) बैलेंस शीट का ताल्लुक है तो प्रथमदृष्टया हम कह सकते हैं कि उनमें कुछ ही अस्वाभाविक नहीं है। खुर्शीद आईपीएल टीमों के मालिकाने के स्वरूप के बारे में पूछे गए सवाल का जवाब दे रहे थे।

मंत्री महोदय ने इतना जरूर कहा कि कुछ फ्रेंचाइजी बैलेंस शीट दाखिल करने के मामले में अप-टू-डेट नहीं रही हैं। आरओसी ने उन्हें नोटिस जारी किया है और कहा है कि वे 3 मई तक ऐसा कर दें, नहीं तो कंपनी एक्ट के तहत उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

सलमान खुर्शीद ने सम्मेलन में कहा कि फील्ड अफसरों को कंपनियों तक पहुंचना चाहिए और कायदे-कानून का पालन करने में उनकी मदद करनी चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि उनका मंत्रालय बड़े पैमाने पर निवेशक जागरूकता अभियान को आगे बढ़ाएगा। पहला अखिल भारतीय निवेशक सम्मेलन इसी साल जुलाई में किया जाएगा। चालू वित्त वर्ष के दौरान उनका मंत्रालय दूसरे संगठनों के साथ मिलकर देश भर में 1500 निवेशक जागरूकता कैंप आयोजित करेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *