सरकारी खरीद एजेंसियों के पास 1 अगस्त 2011 तक चावल व गेहूं का कुल भंडार 611.46 लाख टन का था। इसमें से 252.71 लाख टन चावल और 358.75 लाख टन गेहूं है। यह सूचना खाद्य व उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय की तरफ से दी गई है। मंत्रालय के अनुसार, 1 अगस्त 2011 को चावल की खरीद पिछले खरीफ सीजन के 301.60 लाख टन के मुकाबले 325.99 लाख टन रही है। 2011-12 की रबी फसल के लिए गेहूं की खरीद पिछली फसल के 224.62 लाख टन के मुकाबले इस बार 281.44 लाख टन रही थी।
जुलाई 2011 की सभी योजनाओं के दौरान, चावल की कुल खरीद 27.79 लाख टन रही। इसमें टीपीडीएस के अंतर्गत 21.95 लाख टन और अन्य योजनाओं के अंतर्गत 5.84 लाख टन चावल शामिल है। टीपीडीएस के अंतर्गत 17.48 लाख टन और अन्य योजनाओं के अंतर्गत 3.28 लाख टन के साथ गेहूं की कुल खरीद 20.76 लाख टन रही। जुलाई 2011 के दौरान, बीपीएल, एपीएल और एएवाई (अंत्योदय अनाज योजना) समेत टीपीडीएस के अंतर्गत जुलाई 2011 के दौरान, चावल का कुल वितरण 22.01 लाख टन रहा। 10.45 लाख टन चावल की खरीद की मुकाबले बीपीएल परिवारों 9.68 लाख टन चावल का वितरण किया गया।
इस माह के दौरान एएवाई को किए गए वितरण के संदर्भ में 5.99 लाख टन की खरीद के मुकाबले 5.75 लाख टन का वितरण किया गया। बीपीएल, एपीएल और एएवाई सहित टीपीडीएस के अंतर्गत गेहूं का कुल वितरण 19.55 लाख टन रहा। बीपीएल परिवारों को 4.85 लाख टन गेहूं का वितरण किया गया। एएवाई के अंतर्गत को 2.79 लाख टन गेहूं का वितरण किया गया।