नजर रखें गल्फ और एक्सेल पर

शेयर बाजार बढ़त पर है। निफ्टी 4800 से 5200 अंक पर आ गया है और अब सारा कुछ उसी तरह हो गया है जैसी मैंने उम्मीद जताई थी। मैं स्वभाव से अपनी स्थिति बदलने में काफी धीमा रुख रखता हूं और इसलिए चाहता हूं कि बाजार का गुबार थोड़ा और ठंडा पड़ जाए।

मैंने संस्थागत निवेशकों की अपनी डेस्क को अब सलाह दे दी है कि वे हर बढ़त पर मुनाफा वसूली करें और वे ऐसा कर भी रहे हैं। मैं तेजड़िया हूं, लेकिन संतुलित किस्म का। ऐसे में मैं शॉर्ट सौदों की सलाह तो नहीं दूंगा। लेकिन निश्चित रूप से कहूंगा कि थोड़ा धीमे चलिए और अपनी क्षमता से ज्यादा सौदों से बचिए। दूसरे शब्दों में आपको ओव-लीवरेजिंग से दूर रहना चाहिए।

हाल-फिलहाल इस मौके का इस्तेमाल अपने कैश पोर्टफोलियो को फिर से ढालने में कीजिए। डिलीवरी के लिए खरीद कीजिए क्योंकि अब निफ्टी का 6000 पर पहुंचना लगभग तय है। आप कहेंगे कि एक तरफ मैं धीमे चलने की बात कर रहा हूं और दूसरी तरफ कैश पोर्टफोलियो को नए सिरे से ढालने की बात कर रहा हूं तो मुझे सही तरीके से समझने की कोशिश कीजिए। मैं आपसे धीमा चलने की बात कर रहा हूं और साथ ही चुनिंदा खरीद की क्योंकि करेक्शन का आना बाजार के स्वभाव का हिस्सा है और यह अक्सर तभी आ जाता है जब हर कोई बल्ले-बल्ले कर रहा होता है।

एक्वा लॉजिस्टिक्स इस समय अपने सबसे ऊंचे स्तर पर पहुंच चुका है। गल्फ ऑयल, जीएमआर इंफ्रा और एक्सेल इंडस्ट्रीज पर नजर रखिए। गल्फ ऑयल अभी 98 रुपए के आसपास है, लेकिन यह कुछ महीनों में 250 रुपए तक जा सकता है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक एक प्रमुख फंड ने फ्यूचर्स एंड ऑप्शंस सेगमेंट में जीएमआर के 20 लाख शेयर खरीदे थे और आज भी 30 लाख शेयर खरीदे हैं। यह शेयर 59 से 62 रुपए तक जा सकता है।

इस समय सभी ऑपरेटर बी ग्रुप के शेयरों में सक्रिय हो गए हैं। जिनके पास कैश हो, उन्हें इस समय बाजार में खरीद करनी चाहिए क्योंकि सेंसेक्स 21,000 की मंजिल की तरफ बढ़ रहा है। सब दुरुस्त है। लेकिन बाजार में जिस तरह का हाई टाइड जैसा चल रहा है, उसमें मजे लेने के बजाय थोड़ा सतर्क रहने की जरूरत है।

हमारी स्थाई पहचान अचानक मिली किसी उपलब्धि से नहीं, बल्कि रोजमर्रा के काम के लेखेजोखे से बनती है।

(चमत्कार चक्री एक अनाम शख्सियत है। वह बाजार की रग-रग से वाकिफ है लेकिन फालतू के कानूनी लफड़ों में नहीं उलझना चाहता। सलाह देना उसका काम है। लेकिन निवेश का निर्णय पूरी तरह आपका होगा और चक्री या अर्थकाम किसी भी सूरत में इसके लिए जिम्मेदार नहीं होगा। यह कॉलम मूलत: सीएनआई रिसर्च से लिया जा रहा है)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *