कल हमने सूत्रों के हवाले से आपको बताया कि श्राडेर डंकन की विदेशी प्रवर्तक अमेरिकी कंपनी श्राडेर ब्रिजपोर्ट इंटरनेशनल कंपनी के भारतीय प्रवर्तक व चेयरमैन जे पी गोयनका की पूरी 24.50 फीसदी इक्विटी हिस्सेदारी खरीदने जा रही है। वह इसके लिए प्रति शेयर मूल्य 324 रुपए देने को तैयार है। असल में इक्विटी हिस्सेदारी बढ़ाने के पीछे अमेरिका की कंपनी गेट्स का नाम आ रहा है। आज बीएसई में यह शेयर शुरुआती कारोबार में 149.85 रुपए पर चला गया हो जो कल के बंद भाव 124.90 रुपए से करीब 20 फीसदी अधिक है। यह बीच में 18.45 फीसदी की बढ़त के साथ 147.95 पर कारोबार कर रहा था। लेकिन फिर 149.85 पर पहुंचा तो इस पर सर्किट ब्रेकर लग गया।
अगर यह सौदा पूरा हो जाता है कि श्राडेर डंकन में अमेरिकी प्रवर्तक की हिस्सेदारी बढ़कर 74.5 फीसदी हो जाएगी। बताते हैं कि श्राडेर डंकन के पास 180 करोड़ रुपए की जमीन है। 3.6 करोड़ रुपए की इक्विटी आधार पर केवल जमीन की कीमत के बल पर इसके शेयर का मूल्यांकन 500 रुपए निकलता है। वैसे, सूत्रों ने यह भी जानकारी दी कि मुंबई के मुलंड इलाके में निर्मल लाइफ स्टाइल के बगल में कंपनी की 4 एकड़ जमीन का सौदा हो गया है और कल्पतरु बिल्डर्स इसके लिए 195 करोड़ रुपए दे रहे हैं।
श्राडेर समूह अंतरराष्ट्रीय स्तर पर काफी पुराना समूह है। इसकी स्थापना 1884 में न्यूमैटिक टायर वॉल्व की खोज करनेवाले जर्मन वैज्ञानिक ऑगस्ट श्राडेर ने की थी। कंपनी ऑटो उद्योग के टायर-ट्यूब निर्माताओं को तरह-तरह के उत्पाद सप्लाई करती है।