भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) के अनुसार 31 मार्च 2011 तक देश के 98.5% गांवों तक सार्वजनिक टेलीफोन पहुंच चुके थे। देश में कुल गांवों की संख्या 5.94 लाख है। इनमें से 5.85 लाख गांवों में सार्वजनिक फोन उपलब्ध हैं। हर सौ की आबादी में हिमाचल के गांवों में 70.23, पंजाब में 56.92, केरल में 53.25, हरियाणा में 51.23, तमिलनाडु में 48.92 और मध्य प्रदेश में 22.92 लोगों पर फोन है। सबसे कम फोन घनत्व बिहार मेंऔरऔर भी