असीमित नहीं, सीमित है यहां कमाई
दूसरे शहरों का पता नहीं। लेकिन मुंबई में तमाम फाइनेंसर महीने में 2% से 5% ब्याज पर उधार देते हैं। इस तरह 24% से 60% तक सालाना ब्याज कमाकर गदगद रहते हैं। इसलिए अगर आप ट्रेडिंग से महीने में 15% तक बराबर कमा लेते हैं तो आप जीनियस हैं। यहां ‘बराबर’ शब्द पर ध्यान दीजिए। अठ्ठे-कठ्ठे तो कोई भी कमा सकता है। मुद्दा है नियमित कमाई का। हवाई नहीं, सच्ची कमाई की सोचिए। अब अभ्यास बुध का…औरऔर भी