देखना कभी खत्म नहीं होता। देखने के अनंत संदर्भ हैं। कोई भी प्रेक्षण अंतिम नहीं। एक सापेक्ष परिप्रेक्ष्य में जो महान है, वही दूसरे परिप्रेक्ष्य में अधम हो सकता है। सफेद भिन्न परिप्रेक्ष्य में स्याह है, श्रेष्ठ निम्न है, सभ्य बर्बर और पूरब पश्चिम हो सकता है।और भीऔर भी

लगे रहने से भगवान के सिवा सब कुछ मिल जाता है। भगवान भी इसलिए नहीं क्योंकि उसे खोजते-खोजते तो हम अपनी ही गुप्त गुफाओं में पहुंचकर अपने ही भव्य व विराट स्वरूप के सामने आ खड़े होते हैं।और भीऔर भी

बेधड़क निडर होकर जीनेवाले लोग ही महान बनते हैं। अगर हम देश में निडर होकर जीने का माहौल नहीं दे सकते तो भारत महान कभी नहीं बन सकता है और यहां बौनों की ही फौज पैदा होती रहेगी।और भीऔर भी