शोध से साबित, पुदीना मिटाता है पेट दर्द
2011-04-20
क्या आप पेट में दर्द या किसी प्रकार के अपच के शिकार हैं तो आपको पुदीना आजमाना चाहिए। एक नए अध्ययन में यह बात सामने आई है कि पुदीना अपच के कारण हुए पेट दर्द या इरिटेबल बाउल सिंड्रोम (आईबीएस) से राहत दिलाने में काफी मददगार होता है। ऐडिलेड यूनिवर्सिटी की अगुवाई में एक अंतरराष्ट्रीय अध्ययन दल ने विस्तार से बताया है कि किस प्रकार पुदीना मलाशय में एक दर्दनिवारक चैनल को सक्रिय करता है और किसऔरऔर भी