अमेरिका की करनी हमें क्यों भरनी!
2013-09-04
अमेरिका में बजट घाटा जीडीपी का 8.5%, चालू खाते का घाटा 3% और ऋण जीडीपी अनुपात 101.6% है। पर उस पर कोई फर्क नहीं क्योंकि डॉलर है सारी दुनिया की रिजर्व मुद्रा। वहीं भारत में राजकोषीय घाटा जीडीपी का 4.8%, चालू खाते का घाटा 4.8% और ऋण जीडीपी अनुपात 67.6% है। फिर भी भारत इतना हलकान! क्यों आखिर अमेरिका की करनी का फल सारी दुनिया भुगते? सेंसेक्स क्यों गिरा 651 अंक व निफ्टी आया 209 अंक नीचे?औरऔर भी