चीजों को कायदे से देखने-समझने के लिए उनसे ऊपर उठना जरूरी है। मगर धरती पर रहते हुए उससे ऊपर कैसे उठें? संसार में रहते हुए उससे निर्लिप्त कैसे हों? वैसे ही जैसे दही को मथो और मक्खन ऊपर।और भीऔर भी

झटपट कुछ नहीं मिलता। दही को कुछ समय तक मथने के बाद ही मक्खन निकलता है। कम से कम आधे घंटे की कसरत के बाद ही हमारे मस्तिष्क से तनाव को दूर करने वाले रसायन एन्डोर्फिन का रिसाव होता है।और भीऔर भी