सेतुसमुद्रम के सर्वेक्षण का काम लगभग पूरा

तमिलनाडु में रामेश्वरम तट के पास प्रस्तावित सेतुसमुद्रम परियोजना में वैकल्पिक जहाज मार्ग के सर्वेक्षण के लिए लगाए गए उपकरण 14 महीने तक काम करने के बाद वापस तट पर पहुंच गए हैं। अधिकारियों ने कहा कि सर्वे का काम करीब-करीब पूरा हो चुका है।

अधिकारियों ने बताया कि अब इस सर्वे से प्राप्त आंकड़ों को व्यस्थित करने पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा और अंतिम रिपोर्ट जहाजरानी मंत्रालय में उच्चाधिकारियों को सौंप दी जाएगी। इस परियोजना के तहत जलयानों को रामसेतु के आरपार आने-जाने का एक रास्ता बनाया जाना है। लेकिन सुप्रीम कोर्ट के हस्तक्षेप के बाद काम रोक दिया गया था।

सुप्रीम कोर्ट ने परियोजना के बारे में अपना आदेश सुरक्षित रखते हुए पर्यावरणविद् आर.के. पचौरी की अध्यक्षता में एक विशेषज्ञ समिति गठित की थी। कोर्ट का यह कदम इस आधार पर उठाया गया था कि सेतुसमुद्रम परियोजना के प्रस्तुत मौजूदा स्वरूप से भगवान राम के समय बनाए गए ‘रामसेतु’ को नुकसान हो सकता है।

उधर, तमिलनाडु सरकार का दावा है कि सेतुसमुद्रम चैनल की मूल परियोजना के एक हिस्से पर भारी लागत के साथ कुछ काम पूरा हो चुका है। यह मामला अभी भी सुप्रीम कोर्ट में लंबित है। इस परियोजना के जरिये भारत और श्रीलंका के बीच पाक जलडमरू मध्य और मन्नार की खाड़ी के बीच बड़े समुद्री जहाजों के लिए एक रास्ता खुल जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *