अल्ट्राटेक: थोड़े वक्त में थोड़ी कमाई

आज सुबह 11 बजे रिजर्व बैंक मौद्रिक नीति की समीक्षा करते वक्त ब्याज दरें घटा सकता है। ज्यादातर लोगों का यही मानना है। हालांकि वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने भी रिजर्व बैंक से यही अपील की है। लेकिन यह महज एक आशावाद है। रिजर्व बैंक गवर्नर दुव्वरि सुब्बाराव वही करते हैं जो उनकी समझ और विवेक कहता है। वे तो मौद्रिक नीति पर सलाह देने के लिए बनी समिति के बहुमत को भी ठुकरा कर फैसला करते हैं। फिर भी अगर ब्याज दर (रेपो) में चौथाई फीसदी कटौती होती है तो बाज़ार में नया उत्साह छा जाएगा। नहीं तो तीखी गिरावट का अंदेशा है।

निफ्टी चूंकि 5840 का भी स्तर तोड़कर नीचे पहुंच चुका है, इसलिए अब हाल के सबसे निचले स्तर 5664 से भी नीचे जा सकता है। इसलिए बेहद सावधान रहने की जरूरत है। बैंकिंग शेयरों पर दबाव और बढ़ सकता है क्योंकि रेटिंग एजेंसी स्टैंडर्ड एंड पुअर्स ने बासेल-तीन के मानकों को उनके लिए भारी बताया है। वैसे, अपने बाज़ार के सबसे समझदार निवेशकों की बात करें यानी एफआईआई की तो वे बराबर खरीद के ही मोड और मूड में हैं। उन्होंने हफ्ते के पहले दिन कैश सेगमेंट में 506 करोड़ रुपए की शुद्ध खरीद की, जबकि अस्थिर निवेशकों के दबाव से तंग डीआईआई (घरेलू निवेशक संस्थाओं) की शुद्ध बिक्री 459.89 करोड़ रुपए की रही।

निफ्टी की गति

शुक्र का बंद कल का उच्चतम कल का न्यूनतम कल का बंद समर्थन/बाधा
5872.60 5850.20 5814.35 5835.25 5810/5905

 

अल्ट्राटेक सीमेंट दस साल पहले तक लार्सन एंड टुब्रो का हिस्सा थी। लेकिन अब आदित्य बिड़ला समूह की कंपनी है। उसका दस रुपए का शेयर कल बीएसई में 1.24 फीसदी गिरकर 1899.55 रुपए और एनएसई में एक फीसदी घटकर 1903.95 पर बंद हुआ है। लेकिन आगे इसमें बढ़ने का रुझान है। पांच दिन में यह 1950 रुपए तक जा सकता है। इस तरह इसमें ढाई फीसदी से ज्यादा कमाने का मौका है। फिर भी 1880 रुपए पर स्टॉप लॉस लगाकर चलें।

अल्ट्राटेक सीमेंट (बीएसई 532538, एनएसई – ULTRACEMCO)

कल का बंद भाव 52 हफ्ते का उच्चतम 52 हफ्ते का न्यूनतम भावी उम्मीद अपेक्षित रिटर्न
1899.55 रुपए 2074.80 रुपए 1294.90 रुपए 1950 रुपए +2.65%

(भाव बीएसई के)

डिस्क्लेमर: शेयर बाजार के निवेश में सबसे ज्यादा रिस्क है। इसलिए निवेश का फैसला काफी सोच-विचार और रिसर्च के बाद ही करें। आपके निवेश के लिए हम किसी भी रूप में जिम्मेदार नहीं होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *