रिलायंस का धंधा, इतना कैश-उतना कर्ज!

रिलायंस इंडस्ट्रीज के पास इस समय 21,874 करोड़ रुपए कैश या बैंकों के एफडी, सीडी (सर्टीफिकेट ऑफ डिपॉजिट) और सरकारी प्रतिभूतियों व बांडों के रूप में हैं। इसमें से कैश व बैंक बैलेंस 13,462 करोड़ रुपए का है। कंपनी के ऊपर इस समय कुल 62,495 करोड़ रुपए का कर्ज है। उसका कुल टर्नओवर मार्च 2010 में खत्म वित्त वर्ष में 2,00,400 करोड़ रुपए रहा है जिस पर उसने 16,236 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ कमाया है। कंपनी के पास आज की तारीख में 1,33,901 करोड़ रुपए से ज्यादा का रिजर्व व सरप्लस है। कंपनी ने बीते साल सरकार को 17,972 करोड़ रुपए अलग-अलग टैक्स व ड्यूटी के रूप में दिए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *