प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने भ्रष्टाचार के खिलाफ लंबे समय से आवाज उठाने वाले सामाजिक कार्यकर्ता अण्णा हजारे को लोकपाल विधेयक पर चर्चा करने के लिए आमंत्रित किया है। अन्ना हजारे ने सशक्त लोकपाल विधेयक बनाए जाने में सरकार के विफल होने की स्थिति में अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर जाने की धमकी दे रखी है।
प्रधानमंत्री कार्यालय के सूत्रों ने बताया कि प्रधानमंत्री ने हजारे को इस विधेयक से संबंधित चर्चा के लिए बुलाया है। इस संबंध में उनके अपने कुछ विचार हैं। सूत्रों ने बताया कि हजारे अपनी सुविधा के अनुसार प्रधानमंत्री से मुलाकात कर सकते हैं ।
जन लोकपाल विधेयक की तर्ज पर सशक्त भ्रष्टाचार निरोधी कानून बनाए जाने की मांग करते हुए हजारे ने पिछले शनिवार को एक संवाददाता सम्मेलन में कहा था कि अगर प्रधानमंत्री उनके सुझावों पर मार्च अंत तक निर्णयात्मक कार्रवाई नहीं करते है तो वे 5 अप्रैल से अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठ जाएंगे। हजारे ने आश्चर्य जताते हुए कहा था कि सरकार समाज के लोगों से बगैर संपर्क किए कैसे भ्रष्टाचार निरोधी विधेयक ला सकती है।