बजट नहीं, ब्याज घटने का तरन्नुम

बाजार इसलिए नहीं बढ़ रहा कि बजट में बहुत कुछ अच्छा होने वाला है, बल्कि उसके बढ़ने की सीधी वजह यह है कि ब्याज दरों में कटौती का सिलसिला शुरू हो चुका है। 15 मार्च को रिजर्व बैंक रेपो दर में 0.25 फीसदी की कमी कर सकता है। इन्हीं उम्मीदों के बीच निफ्टी आज दिन के सर्वोच्च स्तर से एकदम करीब 5429.50 पर बंद हुआ है। यह कल से 1.31 फीसदी ऊपर है। निफ्टी फ्यूचर्स आज 5476 तक जाने के बाद 5474 पर बंद हुआ।

मुझे नहीं लगता कि इस समय कोई भी राजकोषीय घाटे में अच्छे सुधार का दावा करेगा। इसलिए खजाने की कमी को पूरा करने के लिए बजट में टैक्सों का बढ़ाया जाना लाजिमी है। खासतौर पर सर्विस टैक्स और एक्साइज ड्यूटी में इजाफा हो सकता है। और, बाजार इस बात से अच्छी तरह वाकिफ है।

फिर भी संभावना इस बात की है कि बाजार बजट के बाद 5840 तक जा सकता है क्योंकि इस वक्त बाजार में कोई भी बजट को लेकर तेजी की धारणा नहीं रखता। ट्रेडर खरीद जरूर रहे हैं। लेकिन अगले ही घंटे बेचकर घाटा या मुनाफा निकाल ले रहे हैं। दिन के आखिर में कोई भी लांग सौदे बचाकर नहीं रख रहा, जबकि शॉर्ट सौदों को खराब बजट के अंदेशे में हर दिन आगे ले जाया जा रहा है।

बाजार पर ध्यान लगाने का एक ही तरीका है कि ऐसे स्टॉक्स को चुना जाए जो अच्छा रिटर्न दे सकते हैं। इस क्रम में मैं बॉम्बे डाईंग (+14.55%), जयप्रकाश एसोसिएट्स (+4.91%), स्टरलाइट टेक्नोलॉजीज (+5.81%), एचडीआईएल (+4.63%), हिंडाल्को (+2.65%) और पीएनबी गिल्ट्स (-0.58%) का खास उल्लेख करना चाहूंगा। इन सभी का अंतनिर्हित मूल्य ज्यादा है और ये बढ़िया रिटर्न देंगे।

बाजार कल 12 बजे तक बढ़ेगा और रेल बजट पेश करने से पहले निफ्टी 5550 तक पहुंच सकता है। इस दौरान स्टॉप लॉस लगाएं और पूरी तरह सावधान रहते हुए तेजी की धारणा रखें। आज के लिए मेरा बस यही कहना है।

अगर आपको अपने बेटे या बेटी को कोई एक उपहार देना है तो वह है उत्साह। वे अगर उत्साह से लबालब होंगे तो दुनिया में बहुत कुछ खुद ही हासिल कर सकते हैं।

(चमत्कार चक्री एक अनाम शख्सियत है। वह बाजार की रग-रग से वाकिफ है। लेकिन फालतू के कानूनी लफड़ों में नहीं पड़ना चाहता। इसलिए अनाम है। वह अंदर की बातें आपके सामने रखता है। लेकिन उसमें बड़बोलापन हो सकता है। आपके निवेश फैसलों के लिए अर्थकाम किसी भी हाल में जिम्मेदार नहीं होगा। यह मूलत: सीएनआई रिसर्च का कॉलम है, जिसे हम यहां आपकी शिक्षा के लिए पेश कर रहे हैं)

1 Comment

  1. SIRJI, aap ka coloum bahut acha he, aap ne jo kaha wo ho gaya, or abhi bombay dyeing me movement bahut baki he mere dost, wo abhi tak apna jalwa dikhaya nahi he, usme current abhi lagna baki he, or aap ne yaha jo likha he wo kabile tarif he, ha point ko aap bahut khubi se likte he or point to point likte he, mkt jump jarur kare ga, mgr sambhal ke buy karna he, bombay dye, aab rukega nahi wo 580 kal or thu, ko 620 jarur kare ga, humne aap ke kehne pe or apne frd he jo vivek mahajanji se batchit hoti he unse bhi baat karke mene usko 320 me 50 shr leke rakha he, or usme plus minus karta rehta hu, aaj wo shr ka mera price 260/ ka he. or aaj double ho gaya 3 month pehle liya tha, or me bombay barma mis kar gaya last week aap ka coloum padke, thnks sirji

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *