नहीं है निर्वात

निर्वात कभी स्थाई नहीं होता, न अंदर न बाहर। वो बस कुछ पलों के लिए होता है क्योंकि बनते ही उसे भरने का तेज क्रम शुरू हो जाता है। वायुमंडल में हवाओं का तूफान आ जाता है तो समुंदर में लहरों का भूचाल।

2 Comments

  1. आशा है कि ये अस्थाई निर्वात जल्द ही खुशनुमा हवाओं को जगह देगा ।

  2. सामाजिक जीवन का निर्वात स्वतः ही भरता रहता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *