भविष्यवाणी नहीं, रुख पकड़ना काफी

ट्रेडिंग से पैसा कमाने के लिए किसी भविष्यवाणी की जरूरत नहीं। आपको बस यह जानना है कि ठीक इस वक्त बाज़ार पर हावी कौन है। तेजड़िए या मंदड़िए? इनमें से जो भी सोच हावी है, उसकी ताकत कितनी है? इस जानकारी के दम पर आपको आंकना होगा कि मौजूदा रुझान कब तक चल सकता है। इसके मद्देनज़र आपको भय और लालच से बचते-बचाते अपनी पूंजी को सही से लगाना है। अब चलें सिद्धांत से व्यवहार की ओर…

जब तक विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) की बिकवाली नहीं रुकती, तब तक तेज़ी का रुझान टिक नहीं सकता। कल एफआईआई ने कैश सेगमेंट में शुद्ध रूप से 406.02 करोड़ रुपए की बिकवाली की। वैसे भी इसी गुरुवार को चालू जुलाई माह के डेरिवेटिव सौदों का सेटलमेंट होना है तो इस बार वोलैटिलिटी (उतार-चढ़ाव) जमकर रहेगी। कल भी बाज़ार बहुत ऊपर-नीचे होने के बाद आखिरकार लगभग फ्लैट स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी 6064.15 तक जाने के बाद 6031.80 पर बंद हुआ। जानकारों की गणना कहती है कि अगर निफ्टी किसी दिन 6010 से नीचे बंद हुआ तो पिछले एक महीने से चल रहा बढ़त का रुझान गंभीर खतरे में पढ़ जाएगा।

बाहर का हाल यह है कि कल अमेरिकी बाज़ार थोड़ा ऊपर बंद हुए हैं, जबकि यूरोप के थोड़ा नीचे। वहीं आज सुबह एशिया में अच्छी-खासी बढ़त का आलम है। शायद चीन के असर से सारे बाज़ार ऊपर चल रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया भी ऊपर है। सिंगापुर निफ्टी फ्यूचर्स भारतीय समय 8.15 बजे ऊपर चल रहा था। इसलिए अपने यहां शुरुआती बढ़त के ही आसार ज्यादा हैं।

निफ्टी पर नज़र

शुक्र का बंद कल का उच्चतम कल का न्यूनतम कल का बंद समर्थन/बाधा
6029.20 6064.15 6004.25 6031.80 5960/6095

 

जुबिलेंट फूडवर्क्स में अभी और बढ़त की गुंजाइश है। इसमें लक्ष्य 1240 का है, जबकि स्टॉप लॉस 1175 पर लगाकर चलें। टाटा कॉफी थोड़ा गिरने के बाद अगले कुछ दिनों में 1105 रुपए तक पहुंच सकता है। रूरल इलेक्ट्रिफिकेशन के बढ़कर 204 तक पहुंचने की काफी संभावना है। पावर फाइनेंस बड़ी बढ़त के मुहाने पर है। इस पर बराबर नज़र रखें। एक बार फिर बता दूं कि इन सभी स्टॉक्स को अपने स्तर पर परखने के बाद ही हाथ लगाएं। ये मुख्य रूप से आपके अभ्यास के लिए हैं।

ग्रासिम इंडस्ट्रीज़ में धीरे-धीरे ब्रेक-आउट की स्थिति बनती दिख रही है। कल इसका दस रुपए अंकित मूल्य का शेयर मामूली गिरावट के साथ बीएसई में 2814.20 रुपए और एनएसई में 2807.65 रुपए पर बंद हुआ है। 3 अगस्त को कंपनी के पहली तिमाही के नतीजे आने से हैं। उससे पहले एक बार यह 2954 रुपए तक जा सकता है। इसमें अच्छी एंट्री 2790 रुपए पर बनती है। इस भाव पर खरीदा जाए तो अगले दस दिन में इससे पांच फीसदी से ज्यादा कमाया जा सकता है। लेकिन 2768 पर स्टॉप लॉस लगाकर चलने में समझदारी है।

ग्रासिम इंडस्ट्रीज़ (बीएसई 500300, एनएसई GRASIM)

कल का बंद एंट्री का भाव 52 हफ्ते का उच्चतम 52 हफ्ते का न्यूनतम भावी उम्मीद अपेक्षित रिटर्न
2807.65 रुपए 2790 रुपए 3510 रुपए 2596.80 रुपए 2954 रुपए 5.87%

(भाव एनएसई के)

स्थाई सलाह: कभी भी यहां बताई सलाह पर तुरंत ट्रेडिंग में न जुट जाएं। पहले बाज़ार खुलने के कुछ देर तक इंतज़ार करें। देखें कि रुझान/ट्रेंड क्या है। कभी-कभी ट्रेंड होता तो वही है, लेकिन थोड़ी देर बाद शुरू होता है। इसलिए उसे पकड़ने पर ध्यान रहे। यह भी ध्यान रखें कि शेयर बाज़ार में मौके एक बार नहीं, बार-बार मिलते हैं क्योंकि यहां भाव लहरों के रूप में चलते हैं। मौके भागे नहीं जा रहे हैं। अभी कोई मौका चूक गया तो बाद में दबोच लेंगे।

डिस्क्लेमर: शेयर बाजार के निवेश में सबसे ज्यादा रिस्क है। इसलिए निवेश का फैसला काफी सोच-विचार और रिसर्च के बाद ही करें। आपके निवेश के लिए हम किसी भी रूप में जिम्मेदार नहीं होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *