साल 2009 के अंत तक देश में सक्रिय गैर-सरकारी संगठनों (एनजीओ) की संख्या 33 लाख थी। कुल आबादी 120 करोड़ मानें तो हर 365 भारतीय पर एक एनजीओ। इसमें केवल पंजीकृत एनजीओ शामिल हैं। सीधा-सा मतलब है कि देश में अवाम से जुड़ने का एक बड़ा तंत्र सरकार के समानांतर बन चुका है। सबसे ज्यादा 4.8 लाख एनजीओ महाराष्ट्र में हैं। इसके बाद आंध्र प्रदेश में 4.6 लाख, उत्तर प्रदेश में 4.3 लाख, केरल में 3.3 लाख, कर्नाटक में 1.9 लाख, गुजरात व पश्चिम बंगाल में बराबर 1.7 लाख, तमिलनाडु में 1.4 लाख, उड़ीसा में 1.3 लाख और राजस्थान में एक लाख एनजीओ हैं। इस तरह तीन चौथाई से ज्यादा एनजीओ इन्हीं दस राज्यों में हैं। (स्रोत: इंडियन एक्सप्रेस)
2010-07-08